ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसक राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरने वाला है. CM ने किया इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के ट्रायल रन का शुभारंभ. पीएम स्वामित्व योजना को लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह जिले का प्रदर्शन सबसे अव्वल है. यात्रियों से गुलजार रहने वाले तीन धारा पर पसरा सन्नाटा, खतरे में अस्तित्व. उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर का निरीक्षण किया.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:00 PM IST

1- 'बंगाल को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार भाजपा'

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसक राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटनाएं होती भी हैं तो सीएम और उनके अधिकारियों द्वारा इसका समर्थन करना शर्मनाक और चिंताजनक है, ऐसे में लोकतंत्र कैसे जीवित रह पाएगा ? उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और बंगाल को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. ईटीवी भारत संवाददाता सुजॉय घोष ने विजयवर्गीय से विशेष बातचीत की.

2- जल्द धरातल पर उतरेगा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, वनमंत्री ने टाइगर सफारी का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरने वाला है. कोटद्वार क्षेत्र से सटे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के बफर जोन में प्रदेश की पहली टाइगर सफारी बनने जा रही है. जिसका शिलान्यास शुक्रवार को सूबे के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से हरी झंडी मिलने के बाद अब इसका काम शुरू हो गया है.

3- CM ने किया इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के ट्रायल रन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में जनपद हरिद्वार के लिए कोविड-19 के कारण आईसोलेट में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग हेतु इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के ट्रायल रन का शुभारम्भ किया. इस आईवीआरएस प्रणाली से कोविड-19 के कारण आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

4- PM स्वामित्व योजना में सबसे आगे उत्तराखंड, देशभर में बनाएगी 'खास' रिकॉर्ड

पीएम स्वामित्व योजना को लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह जिले का प्रदर्शन सबसे अव्वल है. यही नहीं पूरे देश में हरियाणा का झज्जर जिला और उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिला सबसे आगे है. स्वामित्व योजना के तहत सभी भू अभिलेखों को डिजिटल किया जाना है. जिसे लेकर केंद्र सरकार मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दे चुकी है. इसमें उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जिला सबसे आगे है. यहां पर तकरीबन 90 फीसदी भू अभिलेखों का डिजिटलीकरण हो चुका है.

5- यात्रियों से गुलजार रहने वाले तीन धारा पर पसरा सन्नाटा, खतरे में अस्तित्व

अगर आप बदरीनाथ-केदारनाथ आये होंगे तो तीनधारा में जरूर रुके होंगे. यहां पर मिलने वाले पराठे, मैगी से लेकर चाय-बिस्कुट जरूर खाये होंगे. चारधाम यात्रा के दौरान यहां रौनक काफी बढ़ जाती है. वैसे इस जगह को लोग आमतौर पर तीन धारा के नाम से जानते हैं, लेकिन सही नाम बेड़ू पानी है, जो समय के साथ-साथ तीन धारा के नाम से जाना जाने लगा. तीन स्त्रोतों के बीच बसा तीन धारा अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. कभी यहां पानी की मोटी धारा बहा करती थी. लेकिन आज जलस्तर बेहद कम हो गया है. स्थानीय लोग इसके पीछे की वजह ऑल वेदर रोड को मानते हैं.

6- शिक्षा सचिव ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का किया निरीक्षण

उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में संचालित हो रही वर्चुअल क्लासेस में बैठे बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. छात्रों से बातचीत करते हुए शिक्षा सचिव ने कहा कि क्लास में शिक्षक की तरफ से किसी तरह की समस्याएं आती हैं तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें बदल दिया जाएगा.

7- धौलादेवी विकाखंड के ग्रामीणों की जगी आस, डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

डीएम नितिन सिंह भदौरिया धौलादेवी विकासखंड के दूरस्थ गांव चगेठी पहुंचे. डीएम के गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही वहां उपस्थित अधिकारियों को जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

8- दून में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं के चेहतों को रोजगार देने पर जताई नाराजगी

कोरोना काल में रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं को पीआरडी में पंजीकरण होने के बावजूद प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास भवन स्थित पीआरडी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली का कहना है कि पीआरडी मात्र मंत्रियों और नेताओं के बच्चों को रोजगार देने का एक माध्यम बन चुका है.

9- 2021 महाकुंभ को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज, प्लान ABC हैं तैयार

कोरोना काल में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव महाकुंभ का हरिद्वार में इस बार क्या स्वरूप होगा इसको लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बरकरार है. हालांकि इसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा के लिहाज से तीन प्लान (ABC) बनाकर व्यवस्था बनाने की तैयारियां कर रही है. पहली योजना सोशल डिस्टेंसिंग, दूसरी कोरोना वैक्सीन और तीसरी कैसे खुले स्थान पर स्नान की व्यवस्था बनाई जाए इसको लेकर है.

10- रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों की भरने की तैयारी, 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं

भारतीय रेलवे लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए देश के विभिन्न शहरों में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा संचालन की तैयारी जोरों पर है.

1- 'बंगाल को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार भाजपा'

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसक राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटनाएं होती भी हैं तो सीएम और उनके अधिकारियों द्वारा इसका समर्थन करना शर्मनाक और चिंताजनक है, ऐसे में लोकतंत्र कैसे जीवित रह पाएगा ? उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और बंगाल को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. ईटीवी भारत संवाददाता सुजॉय घोष ने विजयवर्गीय से विशेष बातचीत की.

2- जल्द धरातल पर उतरेगा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, वनमंत्री ने टाइगर सफारी का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरने वाला है. कोटद्वार क्षेत्र से सटे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के बफर जोन में प्रदेश की पहली टाइगर सफारी बनने जा रही है. जिसका शिलान्यास शुक्रवार को सूबे के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से हरी झंडी मिलने के बाद अब इसका काम शुरू हो गया है.

3- CM ने किया इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के ट्रायल रन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में जनपद हरिद्वार के लिए कोविड-19 के कारण आईसोलेट में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग हेतु इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के ट्रायल रन का शुभारम्भ किया. इस आईवीआरएस प्रणाली से कोविड-19 के कारण आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

4- PM स्वामित्व योजना में सबसे आगे उत्तराखंड, देशभर में बनाएगी 'खास' रिकॉर्ड

पीएम स्वामित्व योजना को लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह जिले का प्रदर्शन सबसे अव्वल है. यही नहीं पूरे देश में हरियाणा का झज्जर जिला और उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिला सबसे आगे है. स्वामित्व योजना के तहत सभी भू अभिलेखों को डिजिटल किया जाना है. जिसे लेकर केंद्र सरकार मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दे चुकी है. इसमें उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जिला सबसे आगे है. यहां पर तकरीबन 90 फीसदी भू अभिलेखों का डिजिटलीकरण हो चुका है.

5- यात्रियों से गुलजार रहने वाले तीन धारा पर पसरा सन्नाटा, खतरे में अस्तित्व

अगर आप बदरीनाथ-केदारनाथ आये होंगे तो तीनधारा में जरूर रुके होंगे. यहां पर मिलने वाले पराठे, मैगी से लेकर चाय-बिस्कुट जरूर खाये होंगे. चारधाम यात्रा के दौरान यहां रौनक काफी बढ़ जाती है. वैसे इस जगह को लोग आमतौर पर तीन धारा के नाम से जानते हैं, लेकिन सही नाम बेड़ू पानी है, जो समय के साथ-साथ तीन धारा के नाम से जाना जाने लगा. तीन स्त्रोतों के बीच बसा तीन धारा अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. कभी यहां पानी की मोटी धारा बहा करती थी. लेकिन आज जलस्तर बेहद कम हो गया है. स्थानीय लोग इसके पीछे की वजह ऑल वेदर रोड को मानते हैं.

6- शिक्षा सचिव ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का किया निरीक्षण

उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में संचालित हो रही वर्चुअल क्लासेस में बैठे बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. छात्रों से बातचीत करते हुए शिक्षा सचिव ने कहा कि क्लास में शिक्षक की तरफ से किसी तरह की समस्याएं आती हैं तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें बदल दिया जाएगा.

7- धौलादेवी विकाखंड के ग्रामीणों की जगी आस, डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

डीएम नितिन सिंह भदौरिया धौलादेवी विकासखंड के दूरस्थ गांव चगेठी पहुंचे. डीएम के गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही वहां उपस्थित अधिकारियों को जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

8- दून में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं के चेहतों को रोजगार देने पर जताई नाराजगी

कोरोना काल में रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं को पीआरडी में पंजीकरण होने के बावजूद प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास भवन स्थित पीआरडी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली का कहना है कि पीआरडी मात्र मंत्रियों और नेताओं के बच्चों को रोजगार देने का एक माध्यम बन चुका है.

9- 2021 महाकुंभ को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज, प्लान ABC हैं तैयार

कोरोना काल में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव महाकुंभ का हरिद्वार में इस बार क्या स्वरूप होगा इसको लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बरकरार है. हालांकि इसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा के लिहाज से तीन प्लान (ABC) बनाकर व्यवस्था बनाने की तैयारियां कर रही है. पहली योजना सोशल डिस्टेंसिंग, दूसरी कोरोना वैक्सीन और तीसरी कैसे खुले स्थान पर स्नान की व्यवस्था बनाई जाए इसको लेकर है.

10- रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों की भरने की तैयारी, 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं

भारतीय रेलवे लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए देश के विभिन्न शहरों में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा संचालन की तैयारी जोरों पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.