1- कृषि मंत्री का आश्वासन बेअसर, किसानों ने कहा- देशभर में जाम करेंगे रेल पटरी, कई ट्रेनें रद्द
भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार ने माना है कि कानून व्यापारियों के लिए बनाए गए हैं. अगर कृषि राज्य का विषय है, तो उन्हें इस बारे में कानून बनाने का अधिकार नहीं है.
2- वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिये हर समय तैयार है. उन्होंने कहा कि हम किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिये उनके सुझावों की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन वे कानूनों को वापस लेने पर अड़े हैं.
3- बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए कथित हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं. बता दें, डायमंड हार्बर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.
4- हड़ताल पर तकरार, डॉक्टर बोले- सरकार के आदेश से नहीं पड़ता कोई फर्क
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल पर भले ही रोक लगा दी हो, लेकिन डॉक्टर इस आदेश को मानने को तैयार नहीं है. डॉक्टरों का यह बयान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उस विरोध को लेकर आया है, जिसके तहत एसोसिएशन ने उत्तराखंड में शुक्रवार से प्रदेश भर को ओपीडी बंद करने का ऐलान किया है.
5- 10 हिमालयी राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों का वर्चुअली शिखर सम्मेलन कल से, कोरोना महामारी के दौरान चुनौतियों पर होगी चर्चा
10 हिमालयी राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (लद्दाख और जम्मू कश्मीर) का शिखर सम्मेलन का आयोजन कल यानि शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. आयोजन पूरी तरह वर्चुअली रहेगा. इसमें दो पर्वतीय जिलें भी जुड़ेंगे. इंटीग्रेटेड माउंटेन इनीशिएटिव संस्था की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन का ये नौंवा साल है.
6- देहरादूनः इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल कल से, पहाड़ी वेशभूषा में नजर आएंगे ड्राइवर-कंडक्टर
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत राजधानी देहरादून में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इसी के तहत हैदराबाद से देहरादून पहुंची प्रोटो इलेक्ट्रिक बस का शुक्रवार को ट्रायल रन शुरू किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रोटो इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन के लिए रवाना करेंगे.
7- उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ से मैदान तक बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
उत्तराखंड में एक बार फिर जोरों की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 दिसंबर को प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. इसीलिए उत्तराखंड में तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
8- मर चुके भाई के नाम पर कराई इंश्योरेंस पॉलिसी, फिर रकम लेने पहुंच गया शख्स
बाजपुर में मुर्दे के नाम पर एक बैंक में खाता खुलवाने और फिर जीवन बीमा पॉलिसी का क्लेम मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में जब बैंक प्रबंधक को शक हुआ तो उन्होंने तहकीकात की. इसके बाद जो सच्चाई निकलकर सामने आई, बैंक प्रबंधन के होश उड़ गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
9- तुंगनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की योजना, तैयारियों में जुटा प्रशासन
तृतीय केदार से विख्यात भगवान तुंगनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग की ओर से मंदिर से जुड़े राजस्व अभिलेखों की जानकारी जुटाई जा रही है.
10- हरिद्वार: कई कांग्रेसियों ने थामा 'कमल', मदन कौशिक ने दिलाई सदस्यता
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर शहर के कई कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वॉइन किया है. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अनिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विष्णु मित्तल, पवन कुमार शर्मा, रवि कुमार, संजय चौहान, शिवशंकर शर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.