ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सिंघू सीमा (हरियाणा-दिल्ली) पर प्रेस वार्ता की. कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता. उत्तराखंड में किसानों के भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. राजधानी के लोगों में उस समय दहशत में आ गए, जब दोपहर 2 बजे से लेकर 2.30 बजे तक राजधानी के आसमान विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. राजकीय चिकित्सालय में 24 घंटे ब्लड बैंक खोलने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:00 PM IST

1- कृषि कानूनों के विरोध का 13वां दिन, सात बजे शाह से मिलेंगे किसान नेता

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सिंघू सीमा (हरियाणा-दिल्ली) पर प्रेस वार्ता की. वार्ता के दौरान पंजाब किसान यूनियन के जीएस मनसा ने कहा कि 'हम दिल्ली या हरियाणा से किसी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं, हमें रामलीला मैदान पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए.'

2- कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो.'

3- उत्तराखंड में भारत बंद का मिलाजुला असर, कहीं उग्र हुए किसान तो कहीं नेताओं ने काटा हंगामा

मैदानी जिलों में जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं पहाड़ी जिलों में भारत बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन भी दोपहर तीन बजे के बाद ही बंद रहा. वहीं कुछ जगहों पर किसानों ने चक्काजाम भी किया. पूरे प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था.

4- दून में विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठा आसमान, लोग घरों से निकले बाहर

राजधानी के लोगों में उस समय दहशत में आ गए, जब दोपहर 2 बजे से लेकर 2.30 बजे तक राजधानी के आसमान विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. विमानों की आवाज सुनकर लोग घरों और सड़कों से आसमान की तरफ देखने लगे.

5- ऋषिकेश: राजकीय अस्पताल में ब्लड बैंक 24 घंटे खोलने की मांग

राजकीय चिकित्सालय में 24 घंटे ब्लड बैंक खोलने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि केवल 6 घंटे ब्लड बैंक खोलने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार ब्लड बैंक में स्टाफ की कमी के कारण भी मरीजों और तीमारदारों को परेशानी होती है.

6- ट्रांसफर एक्ट के तहत बीमार लोगों को मिलेगी राहत, CM जल्द देंगे मंजूरी

शासन स्तर पर ट्रांसफर एक्ट में अधिनियम की धारा-27 के तहत बीमार कर्मचारियों के तबादले को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें कई कर्मचारियों के ट्रांसफर पर मुहर भी लग चुकी है. अब सीएम के अप्रूवल के बाद आदेश जारी किए जाएंगे.

7-खटीमा में छात्रों का प्रदर्शन, सीट बढ़ाने की मांग

खटीमा डिग्री कॉलेज में सीट बढाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की. हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में सीट बढ़ाने जाने की मांग को लेकर लेकर छात्रसंघ ने कॉलेज में तालाबंदी की और प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को कॉलेज से बाहर कर दिया

8- नशेड़ी ने कुलसचिव ऑफिस में काटा हंगामा, छात्रों ने कर दी धुनाई

हेमवंती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्दर उस वक्त हल्ला मच गया जब एक शराबी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के अंदर घुस गया. जिसके बाद नशेड़ी की छात्रों ने जमकर धुनाई कर दी. इस मामले में अब विवि की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर शराबी बिना किसी पहचान के कुलसचिव ऑफिस तक कैसे पहुंच गया.

9-सरकारी विभागों पर 157 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया, वसूली की तैयारी

आम आदमी अगर विद्युत विभाग का ₹1000 का बकाया बिल समय से जमा नहीं कर पाता है तो विभाग आम उपभोक्ता का कनेक्शन काट तुरंत आरसी जारी करने की कार्रवाई करता है. लेकिन वहीं, दूसरी तरफ विद्युत विभाग सरकारी विभागों पर मेहरबान है. ऐसे में नैनीताल जनपद के करीब 30 सरकारी विभाग विद्युत विभाग के 157 करोड़ 48 लाख रुपए दबाकर बैठे हैं. विद्युत विभाग इनका कनेक्शन काटना तो दूर नोटिस तक नहीं दे पाया है. वहीं, सरकारी विभागों पर इतना बड़ा बकाया ऊर्जा निगम के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है.

10- मरीज को 9 किलोमीटर कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी हुई नहीं है. हमेशा पहाड़ों से बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीर उत्तरकाशी से भी देखने को मिला.

1- कृषि कानूनों के विरोध का 13वां दिन, सात बजे शाह से मिलेंगे किसान नेता

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सिंघू सीमा (हरियाणा-दिल्ली) पर प्रेस वार्ता की. वार्ता के दौरान पंजाब किसान यूनियन के जीएस मनसा ने कहा कि 'हम दिल्ली या हरियाणा से किसी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं, हमें रामलीला मैदान पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए.'

2- कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो.'

3- उत्तराखंड में भारत बंद का मिलाजुला असर, कहीं उग्र हुए किसान तो कहीं नेताओं ने काटा हंगामा

मैदानी जिलों में जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं पहाड़ी जिलों में भारत बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन भी दोपहर तीन बजे के बाद ही बंद रहा. वहीं कुछ जगहों पर किसानों ने चक्काजाम भी किया. पूरे प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था.

4- दून में विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठा आसमान, लोग घरों से निकले बाहर

राजधानी के लोगों में उस समय दहशत में आ गए, जब दोपहर 2 बजे से लेकर 2.30 बजे तक राजधानी के आसमान विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. विमानों की आवाज सुनकर लोग घरों और सड़कों से आसमान की तरफ देखने लगे.

5- ऋषिकेश: राजकीय अस्पताल में ब्लड बैंक 24 घंटे खोलने की मांग

राजकीय चिकित्सालय में 24 घंटे ब्लड बैंक खोलने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि केवल 6 घंटे ब्लड बैंक खोलने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार ब्लड बैंक में स्टाफ की कमी के कारण भी मरीजों और तीमारदारों को परेशानी होती है.

6- ट्रांसफर एक्ट के तहत बीमार लोगों को मिलेगी राहत, CM जल्द देंगे मंजूरी

शासन स्तर पर ट्रांसफर एक्ट में अधिनियम की धारा-27 के तहत बीमार कर्मचारियों के तबादले को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें कई कर्मचारियों के ट्रांसफर पर मुहर भी लग चुकी है. अब सीएम के अप्रूवल के बाद आदेश जारी किए जाएंगे.

7-खटीमा में छात्रों का प्रदर्शन, सीट बढ़ाने की मांग

खटीमा डिग्री कॉलेज में सीट बढाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की. हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में सीट बढ़ाने जाने की मांग को लेकर लेकर छात्रसंघ ने कॉलेज में तालाबंदी की और प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को कॉलेज से बाहर कर दिया

8- नशेड़ी ने कुलसचिव ऑफिस में काटा हंगामा, छात्रों ने कर दी धुनाई

हेमवंती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्दर उस वक्त हल्ला मच गया जब एक शराबी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के अंदर घुस गया. जिसके बाद नशेड़ी की छात्रों ने जमकर धुनाई कर दी. इस मामले में अब विवि की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर शराबी बिना किसी पहचान के कुलसचिव ऑफिस तक कैसे पहुंच गया.

9-सरकारी विभागों पर 157 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया, वसूली की तैयारी

आम आदमी अगर विद्युत विभाग का ₹1000 का बकाया बिल समय से जमा नहीं कर पाता है तो विभाग आम उपभोक्ता का कनेक्शन काट तुरंत आरसी जारी करने की कार्रवाई करता है. लेकिन वहीं, दूसरी तरफ विद्युत विभाग सरकारी विभागों पर मेहरबान है. ऐसे में नैनीताल जनपद के करीब 30 सरकारी विभाग विद्युत विभाग के 157 करोड़ 48 लाख रुपए दबाकर बैठे हैं. विद्युत विभाग इनका कनेक्शन काटना तो दूर नोटिस तक नहीं दे पाया है. वहीं, सरकारी विभागों पर इतना बड़ा बकाया ऊर्जा निगम के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है.

10- मरीज को 9 किलोमीटर कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी हुई नहीं है. हमेशा पहाड़ों से बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीर उत्तरकाशी से भी देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.