ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

आंदोलन के 11वें दिन किसानों के नेताओं ने सिंघु सीमा पर आयोजित प्रेस मीट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा. हल्द्वानी में एक शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. किसान संगठनों की ओर से आगामी 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद को लगातार समर्थन मिल रहा है. तीन लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स तक गेल पहुंचाएगा PNG कनेक्शन

top ten news uttarakhand at 7pm
top ten news uttarakhand at 7pm
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:00 PM IST

1- किसान आंदोलन का 11वां दिन : कृषि राज्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की अहम बैठक

आंदोलन के 11वें दिन किसानों के नेताओं ने सिंघु सीमा पर आयोजित प्रेस मीट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा.

2- हल्द्वानी के ब्लैकबेरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी में एक शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. देखते देखते ही शोरूम जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

3- कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का ट्रेड यूनियन ने किया समर्थन

किसान संगठनों की ओर से आगामी 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद को लगातार समर्थन मिल रहा है. इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए अब विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने भी किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए आगामी 8 तारीख को सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है.

4- खुशखबरी: तीन लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स तक गेल पहुंचाएगा PNG कनेक्शन

अगर आप हर महीने गैस सिलेंडर खरीदते-खरीदते परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है ? दरअसल, गेल गैस लिमिटेड की ओर से अगले 8 सालों में देहरादून जनपद के 3 लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स जैसे इंडस्ट्रीज, होटल, रेस्टोरेंट में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन ) सप्लाई पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

5- उत्तराखंड मौसम विभाग का अनुमान, इस साल पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

मौसम विभाग इस साल ज्यादा ठंड होने का अनुमान लगा रहा है. दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में बारिश होने के भी आसार बन रहे है. यही नहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. सर्दी के मौसम में 10 से 15 बार बारिश होने से पहाड़ी जनपदों के किसानों को भी फायदा होगा.

6- उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर घूमता दिखा गुलदार, खौफजदा राहगीर

सर्दियों के मौसम में ऊंचाई और जंगलों में ठंड का प्रकोप के चलते जंगली जानवर धूप के लिए निचले इलाकों में उतर आते हैं. यही कारण है कि उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर गुलदार की सड़क पर चहल कदमी देखने को मिल रही है. हालांकि, जिस क्षेत्र में गुलदार दिखा है, वह क्षेत्र गुलदार का ही माना जाता है, लेकिन दिन में गुलदार की चहलकदमी वाहन चालकों के लिए खतरा बन सकती है.

7- नाबालिग गैंगरेप मामला : पीड़ित परिवार का आरोप, मिल रही जान से मारने की धमकी

जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि पहले वे अपहरण कर नाबालिग लड़की का गैंगरेप करते हैं और फिर जब पीड़िता आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो वे पीड़िता के परिवारवालों को जान से मारने की धमकी देते हैं. ताज्जूब की बात ये है कि पुलिस अभीतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मामला तीन दिसंबर का है.

8- कुंभ की तैयारी : मेलाधिकारी ने अखाड़ों में हो रहे कार्यों का लिया जायजा

महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है. इस बार राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले में श्रद्धालुओं और साधु संतों की सहूलियत के लिए अखाड़ों में भी स्थाई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में चल रहे कोठार और भंडार के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया.

9- पूर्ण वेतन को लेकर हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों का आज सातवां दिन

राजकीय मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर पिछले सात दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. पूर्ण वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सरकार उनके पूर्ण वेतन का जीओ जारी नहीं कर देती तब तक वह भूख हड़ताल पर रहेंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की भूख हड़ताल का असर सुशीला तिवारी अस्पताल में आने वाले मरीजों पर भी पड़ रहा है. क्योंकि, डॉक्टरों के भूख हड़ताल पर जाने की वजह से अस्पताल की व्यवस्था भी चरमरा गई है.

10- बकायेदारों से वसूली करने में छूटे राजस्व विभाग के पसीने

राजस्व विभाग के लिए बकायेदारों से करोड़ो रुपए की रिकवरी करना बड़ा सरदर्द बना हुआ है. राजस्व विभाग को करीब 15 बकायेदारों से 2 करोड़ 49 लाख रुपये की रिकवरी करनी है, लेकिन कई बकायेदारों का अब तक कोई अता पता नहीं है.

1- किसान आंदोलन का 11वां दिन : कृषि राज्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की अहम बैठक

आंदोलन के 11वें दिन किसानों के नेताओं ने सिंघु सीमा पर आयोजित प्रेस मीट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा.

2- हल्द्वानी के ब्लैकबेरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी में एक शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. देखते देखते ही शोरूम जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

3- कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का ट्रेड यूनियन ने किया समर्थन

किसान संगठनों की ओर से आगामी 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद को लगातार समर्थन मिल रहा है. इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए अब विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने भी किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए आगामी 8 तारीख को सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है.

4- खुशखबरी: तीन लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स तक गेल पहुंचाएगा PNG कनेक्शन

अगर आप हर महीने गैस सिलेंडर खरीदते-खरीदते परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है ? दरअसल, गेल गैस लिमिटेड की ओर से अगले 8 सालों में देहरादून जनपद के 3 लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स जैसे इंडस्ट्रीज, होटल, रेस्टोरेंट में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन ) सप्लाई पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

5- उत्तराखंड मौसम विभाग का अनुमान, इस साल पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

मौसम विभाग इस साल ज्यादा ठंड होने का अनुमान लगा रहा है. दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में बारिश होने के भी आसार बन रहे है. यही नहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. सर्दी के मौसम में 10 से 15 बार बारिश होने से पहाड़ी जनपदों के किसानों को भी फायदा होगा.

6- उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर घूमता दिखा गुलदार, खौफजदा राहगीर

सर्दियों के मौसम में ऊंचाई और जंगलों में ठंड का प्रकोप के चलते जंगली जानवर धूप के लिए निचले इलाकों में उतर आते हैं. यही कारण है कि उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर गुलदार की सड़क पर चहल कदमी देखने को मिल रही है. हालांकि, जिस क्षेत्र में गुलदार दिखा है, वह क्षेत्र गुलदार का ही माना जाता है, लेकिन दिन में गुलदार की चहलकदमी वाहन चालकों के लिए खतरा बन सकती है.

7- नाबालिग गैंगरेप मामला : पीड़ित परिवार का आरोप, मिल रही जान से मारने की धमकी

जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि पहले वे अपहरण कर नाबालिग लड़की का गैंगरेप करते हैं और फिर जब पीड़िता आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो वे पीड़िता के परिवारवालों को जान से मारने की धमकी देते हैं. ताज्जूब की बात ये है कि पुलिस अभीतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मामला तीन दिसंबर का है.

8- कुंभ की तैयारी : मेलाधिकारी ने अखाड़ों में हो रहे कार्यों का लिया जायजा

महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है. इस बार राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले में श्रद्धालुओं और साधु संतों की सहूलियत के लिए अखाड़ों में भी स्थाई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में चल रहे कोठार और भंडार के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया.

9- पूर्ण वेतन को लेकर हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों का आज सातवां दिन

राजकीय मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर पिछले सात दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. पूर्ण वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सरकार उनके पूर्ण वेतन का जीओ जारी नहीं कर देती तब तक वह भूख हड़ताल पर रहेंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की भूख हड़ताल का असर सुशीला तिवारी अस्पताल में आने वाले मरीजों पर भी पड़ रहा है. क्योंकि, डॉक्टरों के भूख हड़ताल पर जाने की वजह से अस्पताल की व्यवस्था भी चरमरा गई है.

10- बकायेदारों से वसूली करने में छूटे राजस्व विभाग के पसीने

राजस्व विभाग के लिए बकायेदारों से करोड़ो रुपए की रिकवरी करना बड़ा सरदर्द बना हुआ है. राजस्व विभाग को करीब 15 बकायेदारों से 2 करोड़ 49 लाख रुपये की रिकवरी करनी है, लेकिन कई बकायेदारों का अब तक कोई अता पता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.