ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत जारी है.हरक सिंह रावत ने दावा किया है कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में साल 2012 से ही ऑडिट नहीं हो पाया है. उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हो गयी है. आगामी 12 दिसम्बर को आईएमए की पासिंग आउट परेड होनी है. हरियाणा में प्रदेश संगठन मंत्री पद पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए सुरेश भट्ट ने पार्टी संगठन में अपनी खास पहचान बनाई है.

top ten news
उत्तराखंड की बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 6:59 PM IST

1- गुरुवार को मिले 491 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों ने तोड़ा दम

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 491 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76,275 पहुंच गया है, जबकि 69,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1263 लोगों की जान जा चुकी है.

2-LIVE किसान प्रदर्शन: तकरीबन 5 घंटे से चल रही बैठक, मांग पर अडिग हैं किसान

किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत जारी है. गृहमंत्री अमित अमित शाह को फोन पर जानकारी दी गई. इस संबंध में पीयूष गोयल ने अमित शाह को बैठक के दौरान दो बार फोन किया. बता दें कि यह बैठक करीब 5 घंटे से चल रही है. वहीं कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं.

3- मंत्री हरक सिंह बोले- कर्मकार बोर्ड का 2012 से नहीं हुआ ऑडिट तो सिर्फ मुझसे सवाल क्यों?

हरक सिंह रावत ने दावा किया है कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में साल 2012 से ही ऑडिट नहीं हो पाया है. ऐसे सभी को अब ही इस बोर्ड में ऑडिट नहीं होने की याद क्यों आ रही है.

4- 21 दिसंबर से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हो गयी है. 21 से 23 दिसंबर के बीच देहरादून विधानसभा भवन में ही शीतकालीन सत्र आहूत किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.

5- IMA पासिंग आउट परेड के कारण डायवर्ट रूट, 5 से 12 दिसम्बर ये रहेगा प्लान

आगामी 12 दिसम्बर को आईएमए की पासिंग आउट परेड होनी है. 12 दिसम्बर की परेड कार्यक्रम के लिए 5 दिसम्बर से रिहर्सल शुरू हो जाएगी. जिसके चलते देहरादून पुलिस ने 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रूट डायवर्ट प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.

6- भाजपा संगठन मंत्री सुरेश भट्ट पहुंचे पार्टी ऑफिस, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हरियाणा में प्रदेश संगठन मंत्री पद पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए सुरेश भट्ट ने पार्टी संगठन में अपनी खास पहचान बनाई है. वहीं सुरेश भट्ट उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

7- नशा तस्करों पर NDPS कोर्ट की सख्ती, चार दोषियों को सुनाई सजा

राजधानी दून में नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) कोर्ट ने चार अलग-अलग मामलों में तस्करों को सजा सुनाई है. देहरादून एनडीपीएस न्यायाधीश सुधीर कुमार की अदालत ने चरस और स्मैक जैसे नशा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 4 अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है.

8- पिता को मृत घोषित कर बेच दी प्रॉपर्टी, फिर मारपीट कर घर से निकाला

थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत संपत्ति के लालच में बेटों ने अपने जीवित पिता को फर्जी दस्तावेजों से मृत घोषित कर दिया और उनकी संपत्ति बेच दी. पीड़ित व्यक्ति हाजी मुमताज ने जब विरोध किया तो उनके बेटों ने मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया. उसके बाद से उन्होंने मस्जिद में शरण ले रखी है. पीड़ित व्यक्ति ने डीआईजी गढ़वाल अभिनव कुमार से शिकायत दर्ज कराई थी, उसके बाद तहरीर के आधार पर दोनो बेटों के खिलाफ थाना पटेल नगर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

9- महाकुंभ की तैयारियों पर सरकार के शपथ-पत्र से असंतुष्ट हाईकोर्ट, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

अगले साल (2021) हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में शपथ-पत्र पेश किया था, जिससे कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. कोर्ट ने राज्य सरकार को दोबारा से 9 दिसंबर तक विस्तृत जानकारी के साथ शपथ-पत्र पेश करने का कहा है. हाई कोर्ट ने साफ कहा है कि सरकार कुंभ मेला अधिकारी से संपर्क करे और पता लगाए कि मेले की तैयारियों में क्या-क्या कमियां रह गईं हैं और शपथ-पत्र में उल्लेख करें कि इन कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है.

10- कृषि कानूनों पर ममता की चेतावनी, कहा- नहीं झुका केंद्र तो देशव्यापी प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यदि 'किसान विरोधी' नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए सिलसेवार ट्वीट किये.

1- गुरुवार को मिले 491 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों ने तोड़ा दम

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 491 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76,275 पहुंच गया है, जबकि 69,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1263 लोगों की जान जा चुकी है.

2-LIVE किसान प्रदर्शन: तकरीबन 5 घंटे से चल रही बैठक, मांग पर अडिग हैं किसान

किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत जारी है. गृहमंत्री अमित अमित शाह को फोन पर जानकारी दी गई. इस संबंध में पीयूष गोयल ने अमित शाह को बैठक के दौरान दो बार फोन किया. बता दें कि यह बैठक करीब 5 घंटे से चल रही है. वहीं कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं.

3- मंत्री हरक सिंह बोले- कर्मकार बोर्ड का 2012 से नहीं हुआ ऑडिट तो सिर्फ मुझसे सवाल क्यों?

हरक सिंह रावत ने दावा किया है कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में साल 2012 से ही ऑडिट नहीं हो पाया है. ऐसे सभी को अब ही इस बोर्ड में ऑडिट नहीं होने की याद क्यों आ रही है.

4- 21 दिसंबर से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हो गयी है. 21 से 23 दिसंबर के बीच देहरादून विधानसभा भवन में ही शीतकालीन सत्र आहूत किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.

5- IMA पासिंग आउट परेड के कारण डायवर्ट रूट, 5 से 12 दिसम्बर ये रहेगा प्लान

आगामी 12 दिसम्बर को आईएमए की पासिंग आउट परेड होनी है. 12 दिसम्बर की परेड कार्यक्रम के लिए 5 दिसम्बर से रिहर्सल शुरू हो जाएगी. जिसके चलते देहरादून पुलिस ने 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रूट डायवर्ट प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.

6- भाजपा संगठन मंत्री सुरेश भट्ट पहुंचे पार्टी ऑफिस, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हरियाणा में प्रदेश संगठन मंत्री पद पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए सुरेश भट्ट ने पार्टी संगठन में अपनी खास पहचान बनाई है. वहीं सुरेश भट्ट उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

7- नशा तस्करों पर NDPS कोर्ट की सख्ती, चार दोषियों को सुनाई सजा

राजधानी दून में नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) कोर्ट ने चार अलग-अलग मामलों में तस्करों को सजा सुनाई है. देहरादून एनडीपीएस न्यायाधीश सुधीर कुमार की अदालत ने चरस और स्मैक जैसे नशा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 4 अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है.

8- पिता को मृत घोषित कर बेच दी प्रॉपर्टी, फिर मारपीट कर घर से निकाला

थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत संपत्ति के लालच में बेटों ने अपने जीवित पिता को फर्जी दस्तावेजों से मृत घोषित कर दिया और उनकी संपत्ति बेच दी. पीड़ित व्यक्ति हाजी मुमताज ने जब विरोध किया तो उनके बेटों ने मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया. उसके बाद से उन्होंने मस्जिद में शरण ले रखी है. पीड़ित व्यक्ति ने डीआईजी गढ़वाल अभिनव कुमार से शिकायत दर्ज कराई थी, उसके बाद तहरीर के आधार पर दोनो बेटों के खिलाफ थाना पटेल नगर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

9- महाकुंभ की तैयारियों पर सरकार के शपथ-पत्र से असंतुष्ट हाईकोर्ट, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

अगले साल (2021) हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में शपथ-पत्र पेश किया था, जिससे कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. कोर्ट ने राज्य सरकार को दोबारा से 9 दिसंबर तक विस्तृत जानकारी के साथ शपथ-पत्र पेश करने का कहा है. हाई कोर्ट ने साफ कहा है कि सरकार कुंभ मेला अधिकारी से संपर्क करे और पता लगाए कि मेले की तैयारियों में क्या-क्या कमियां रह गईं हैं और शपथ-पत्र में उल्लेख करें कि इन कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है.

10- कृषि कानूनों पर ममता की चेतावनी, कहा- नहीं झुका केंद्र तो देशव्यापी प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यदि 'किसान विरोधी' नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए सिलसेवार ट्वीट किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.