ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कोविड 19

मुनस्यारी के सुरिंगगाड़ में सीढ़ी से नदी पार करते समय एक व्यक्ति गिरने से बाल-बाल बचा है. खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीजेपी में वापसी के मामले को लेकर आप ने पुतला फूंककर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने 27 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. ट्रक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:00 PM IST

  1. उफनती नदी में गिरने से बाल-बाल बचा युवक, सीढ़ी पर अटकी ग्रामीणों की 'जान'
    मुनस्यारी के सुरिंगगाड़ में पैदल पुल नहीं होने से लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है. गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने से ग्रामीण लोहे की सीढ़ी की मदद से उफनती नदी को पार कर रहे हैं. सोमवार को सीढ़ी से नदी पार करते समय एक व्यक्ति गिरने से बाल-बाल बचा है. वहीं, ग्रामीणों ने इस जगह पर जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग की है.
  2. गजब! खेल मंत्री अरविंद पांडेय की विभागीय बैठक, पदाधिकारी 'खेल' रहे थे सेल्फी-सेल्फी
    उत्तराखंड में सरकारी अधिकारियों पर सेल्फी का क्रेज इस कदर हावी है, इसका एक उदाहरण देहरादून में खेल विभाग की बैठक में देखने को मिला, जहां बैठक में मौजूद खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी खेली मंत्री की बातों पर ध्यान न देकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे.
  3. BJP में 'चैंपियन' के वापसी पर चौतरफा विरोध, AAP और UKD ने की बर्खास्तगी की मांग
    उत्तराखंड में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पार्टी में वापसी पर बीजेपी का चौतरफा विरोध हो रहा है. चैंपियन के दोबारे बीजेपी में शामिल होने के बाद विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है. जिसे लेकर विपक्ष के सभी पार्टी अब बीजेपी घेरने से नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी और उक्रांद ने पुतला फूंककर विरोध जताया. साथ ही सरकार से विधायक चैंपियन और महेश नेगी की बर्खास्तगी की मांग की.
  4. काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन 'नटवरलाल', देशभर में लोगों को लगा चुके हैं 27 करोड़ का चूना
    रिलायंस टेलीकॉम कंपनी के नाम पर व्यापारियों से 67 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों ने काशीपुर और रुद्रपुर में कई व्यापारियों से ठगी थी. तीनों अभीतक देशभर में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम अश्विनी निवासी पटना बिहार, विनोद राय निवासी गाजियाबाद, यूपी और प्रशांत संगल निवासी पुष्प विहार नेहरू कॉलोनी देहरादून है.
  5. चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के की बेरहमी से पिटाई, VIDEO VIRAL
    सिविल लाइन इलाके में चोरी के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक ने एक नाबालिग लड़के के साथ जमकर मारपीट की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेस्टोरेंट संचालक ने नाबालिग को इतनी बेहरमी से मारा था कि उसके कानों तक से खून तक निकल आया. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को रेस्टोरेंट मालिक के चुंगल से छुड़वाया.
  6. सत्ता पाने के लिए कुछ लोग गांधी परिवार का करते हैं दुरुपयोग: किशोर उपाध्याय
    कांग्रेस स्वराज आश्रम पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कहा कि कोई भी कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता जब मुख्यमंत्री, राज्यपाल या किसी अन्य बड़ी पार्टी के पदों पर आसीन हो जाता है तो वह राहुल गांधी का साथ नहीं देता.
  7. बागेश्वर: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत
    कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 309 A पर पौड़ी बैंड के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. यह ट्रक हल्द्वानी से सामान लेकर बागेश्वर आ रहा था. वहीं, इस दुर्घटना में परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, घायल ड्राइवर को गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
  8. महिला ने नगर निगम के अभियंता पर लगाए गंभीर आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
    रुड़की क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने नगर निगम में अवर अभियंता के पद पर तैनात नरेश कुमार सिंह पर छेड़छाड़ और बालात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
  9. रामनगर: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, घंटों तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती
    उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी नहीं है. बीते दिनों कुमाऊं और गढ़वाल में गर्भवती महिलाओं की मौत इसका जीता जागता उदाहरण है. वहीं, इन घटनाओं से भी स्वास्थ्य महकमा सबक नहीं ले रहा है. ताजा मामला रामनगर संयुक्त चिकित्सालय का है, जहां इलाज के अभाव में एक गर्भवती महिला घंटों तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. हालांकि, जब ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और महिला को तुरंत इलाज देने की बात कही.
  10. वाहन चालकों को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी बड़ी राहत, बढ़ाई समय सीमा
    अगर आप वाहन चलाते हैं और आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी का परमिट, फिटनेस और पंजीकरण की वैधता 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है तो आपको घबराने की जरूरत नही है. क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इनकी वैद्यता 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. हालांकि, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पहले 30 सितंबर की वैद्यता लागू की गई थी, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए वैद्यता को समयसीमा बढ़ाई गई है. आरटीओ ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.

  1. उफनती नदी में गिरने से बाल-बाल बचा युवक, सीढ़ी पर अटकी ग्रामीणों की 'जान'
    मुनस्यारी के सुरिंगगाड़ में पैदल पुल नहीं होने से लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है. गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने से ग्रामीण लोहे की सीढ़ी की मदद से उफनती नदी को पार कर रहे हैं. सोमवार को सीढ़ी से नदी पार करते समय एक व्यक्ति गिरने से बाल-बाल बचा है. वहीं, ग्रामीणों ने इस जगह पर जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग की है.
  2. गजब! खेल मंत्री अरविंद पांडेय की विभागीय बैठक, पदाधिकारी 'खेल' रहे थे सेल्फी-सेल्फी
    उत्तराखंड में सरकारी अधिकारियों पर सेल्फी का क्रेज इस कदर हावी है, इसका एक उदाहरण देहरादून में खेल विभाग की बैठक में देखने को मिला, जहां बैठक में मौजूद खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी खेली मंत्री की बातों पर ध्यान न देकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे.
  3. BJP में 'चैंपियन' के वापसी पर चौतरफा विरोध, AAP और UKD ने की बर्खास्तगी की मांग
    उत्तराखंड में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पार्टी में वापसी पर बीजेपी का चौतरफा विरोध हो रहा है. चैंपियन के दोबारे बीजेपी में शामिल होने के बाद विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है. जिसे लेकर विपक्ष के सभी पार्टी अब बीजेपी घेरने से नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी और उक्रांद ने पुतला फूंककर विरोध जताया. साथ ही सरकार से विधायक चैंपियन और महेश नेगी की बर्खास्तगी की मांग की.
  4. काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन 'नटवरलाल', देशभर में लोगों को लगा चुके हैं 27 करोड़ का चूना
    रिलायंस टेलीकॉम कंपनी के नाम पर व्यापारियों से 67 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों ने काशीपुर और रुद्रपुर में कई व्यापारियों से ठगी थी. तीनों अभीतक देशभर में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम अश्विनी निवासी पटना बिहार, विनोद राय निवासी गाजियाबाद, यूपी और प्रशांत संगल निवासी पुष्प विहार नेहरू कॉलोनी देहरादून है.
  5. चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के की बेरहमी से पिटाई, VIDEO VIRAL
    सिविल लाइन इलाके में चोरी के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक ने एक नाबालिग लड़के के साथ जमकर मारपीट की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेस्टोरेंट संचालक ने नाबालिग को इतनी बेहरमी से मारा था कि उसके कानों तक से खून तक निकल आया. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को रेस्टोरेंट मालिक के चुंगल से छुड़वाया.
  6. सत्ता पाने के लिए कुछ लोग गांधी परिवार का करते हैं दुरुपयोग: किशोर उपाध्याय
    कांग्रेस स्वराज आश्रम पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कहा कि कोई भी कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता जब मुख्यमंत्री, राज्यपाल या किसी अन्य बड़ी पार्टी के पदों पर आसीन हो जाता है तो वह राहुल गांधी का साथ नहीं देता.
  7. बागेश्वर: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत
    कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 309 A पर पौड़ी बैंड के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. यह ट्रक हल्द्वानी से सामान लेकर बागेश्वर आ रहा था. वहीं, इस दुर्घटना में परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, घायल ड्राइवर को गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
  8. महिला ने नगर निगम के अभियंता पर लगाए गंभीर आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
    रुड़की क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने नगर निगम में अवर अभियंता के पद पर तैनात नरेश कुमार सिंह पर छेड़छाड़ और बालात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
  9. रामनगर: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, घंटों तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती
    उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी नहीं है. बीते दिनों कुमाऊं और गढ़वाल में गर्भवती महिलाओं की मौत इसका जीता जागता उदाहरण है. वहीं, इन घटनाओं से भी स्वास्थ्य महकमा सबक नहीं ले रहा है. ताजा मामला रामनगर संयुक्त चिकित्सालय का है, जहां इलाज के अभाव में एक गर्भवती महिला घंटों तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. हालांकि, जब ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और महिला को तुरंत इलाज देने की बात कही.
  10. वाहन चालकों को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी बड़ी राहत, बढ़ाई समय सीमा
    अगर आप वाहन चलाते हैं और आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी का परमिट, फिटनेस और पंजीकरण की वैधता 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है तो आपको घबराने की जरूरत नही है. क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इनकी वैद्यता 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. हालांकि, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पहले 30 सितंबर की वैद्यता लागू की गई थी, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए वैद्यता को समयसीमा बढ़ाई गई है. आरटीओ ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.