- सीएम ने किया ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ, सरकारी कामों में पारदर्शिता के साथ आएगी तेजी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में सोमवार को ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया. ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर एक स्मार्ट मीटिंग मैनेजमेंट सिस्टम है. ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में होने वाली बैठकों को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा सकेगा. ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए बैठक में शामिल होने वाले अधिकारी बैठक का एजेंडा, बैठक के प्रस्तावित बिंदु जिन पर चर्चा होगी. उन्हें दो दिन पहले ही अनुमोदन के मुख्यमंत्री के पास भेजेगे. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही बैठक होगी.
- उत्तराखंड: दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, पांच अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल
उत्तराखंड में सोमवार को दो आईएएस अधिकारियों की तबादला किया गया है. वहीं चार आईएएस अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है. पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) अंशुल सिंह को हरिद्वार का नया डिप्टी कलेक्टर बनाय गया है. वहीं हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को नैनीताल का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
- CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं. जबकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
- OROP: केंद्र सरकार को बची पेंशन राशि जारी करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्ति सैनिकों के हक में फैसला सुनाया है. सर्वोच्च अदालत ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा है कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत लंबित राशि का भुगतान तीन सप्ताह के भीतर किया जाए. सुप्रीम कोर्ट 27 सितंबर को दोबारा इस मामले पर सुनवाई करेगा.
- छह साल की सजा 13 महीने में पूरी, विधायक चैंपियन की बीजेपी में घर वापसी
पिछले एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सोमवार को घर वापसी हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है. इस दौरान चैंपियन ने ईटीवी भारत के साथ भी खास बातचीत की. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए चैंपियन ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले जो किया था उसके लिए उन्हें पछतावा है. वे कोशिश करेंगे की भविष्य में इस तरह की गलती न हो.
- विधानसभा चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल ने जारी किया ऑडियो, कहा- बदलेंगे देवभूमि की तस्वीर
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग घोषणापत्र भी तैयार किए जाएंगे. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ऑडियो संदेश जारी किया है. इसी ऑडियो संदेश को लेकर काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
- ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों ने CM को भेजा पत्र, न्याय की लगाई गुहार
विवाहिता युवती ज्योति की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या के आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पायी है. जिसके बाद अब परिजन मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. आज युवती के परिजनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दिलवाने की मांग की. परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिलता है तो वह देहरादून जाकर आत्मदाह करने को विवश होंगे.
- नैनीतालः जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, सरकार नहीं सुन रही गुहार
नैनीताल के ओखल कांडा ब्लॉक के पजेना कूकना गांव में पुल न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे आए दिन ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. इतना ही नहीं नदी पार करते समय तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.
- सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक, 44 करोड़ का बजट स्वीकृत
पर्यटन मंत्री और हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला योजना समिति की बैठक ली. मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में आयोजित इस बैठक में कई विधायक और अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान महाराज ने हरिद्वार जिले के विकास के लिए 44 करोड़ 83 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. साथ ही अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के आदेश भी दिए गए.
- रुड़की: शहर के कूड़े से बनेगी बिजली, 25 मेगावाट का होगा उत्पादन
सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो नगरवासियों को जल्द ही जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर से न सिर्फ निजात मिलेगा, बल्कि शहर में वेस्ट पावर प्लांट यानि कूड़े से बिजली भी बनाई जाएगी. करीब 1000 करोड़ रूपये की लागत से 10 एकड़ भूमि में लगने वाले इस प्लांट से रोजाना 25 मेगावाट बिजली पैदा होगी. रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द शुरू करने की अपील की है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कोविड 19
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया. उत्तराखंड में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला और चार आईएएस अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हरिद्वार जिले के विकास के लिए 44 करोड़ 83 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten
- सीएम ने किया ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ, सरकारी कामों में पारदर्शिता के साथ आएगी तेजी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में सोमवार को ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया. ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर एक स्मार्ट मीटिंग मैनेजमेंट सिस्टम है. ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में होने वाली बैठकों को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा सकेगा. ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए बैठक में शामिल होने वाले अधिकारी बैठक का एजेंडा, बैठक के प्रस्तावित बिंदु जिन पर चर्चा होगी. उन्हें दो दिन पहले ही अनुमोदन के मुख्यमंत्री के पास भेजेगे. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही बैठक होगी.
- उत्तराखंड: दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, पांच अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल
उत्तराखंड में सोमवार को दो आईएएस अधिकारियों की तबादला किया गया है. वहीं चार आईएएस अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है. पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) अंशुल सिंह को हरिद्वार का नया डिप्टी कलेक्टर बनाय गया है. वहीं हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को नैनीताल का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
- CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं. जबकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
- OROP: केंद्र सरकार को बची पेंशन राशि जारी करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्ति सैनिकों के हक में फैसला सुनाया है. सर्वोच्च अदालत ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा है कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत लंबित राशि का भुगतान तीन सप्ताह के भीतर किया जाए. सुप्रीम कोर्ट 27 सितंबर को दोबारा इस मामले पर सुनवाई करेगा.
- छह साल की सजा 13 महीने में पूरी, विधायक चैंपियन की बीजेपी में घर वापसी
पिछले एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सोमवार को घर वापसी हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है. इस दौरान चैंपियन ने ईटीवी भारत के साथ भी खास बातचीत की. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए चैंपियन ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले जो किया था उसके लिए उन्हें पछतावा है. वे कोशिश करेंगे की भविष्य में इस तरह की गलती न हो.
- विधानसभा चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल ने जारी किया ऑडियो, कहा- बदलेंगे देवभूमि की तस्वीर
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग घोषणापत्र भी तैयार किए जाएंगे. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ऑडियो संदेश जारी किया है. इसी ऑडियो संदेश को लेकर काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
- ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों ने CM को भेजा पत्र, न्याय की लगाई गुहार
विवाहिता युवती ज्योति की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या के आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पायी है. जिसके बाद अब परिजन मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. आज युवती के परिजनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दिलवाने की मांग की. परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिलता है तो वह देहरादून जाकर आत्मदाह करने को विवश होंगे.
- नैनीतालः जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, सरकार नहीं सुन रही गुहार
नैनीताल के ओखल कांडा ब्लॉक के पजेना कूकना गांव में पुल न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे आए दिन ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. इतना ही नहीं नदी पार करते समय तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.
- सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक, 44 करोड़ का बजट स्वीकृत
पर्यटन मंत्री और हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला योजना समिति की बैठक ली. मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में आयोजित इस बैठक में कई विधायक और अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान महाराज ने हरिद्वार जिले के विकास के लिए 44 करोड़ 83 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. साथ ही अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के आदेश भी दिए गए.
- रुड़की: शहर के कूड़े से बनेगी बिजली, 25 मेगावाट का होगा उत्पादन
सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो नगरवासियों को जल्द ही जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर से न सिर्फ निजात मिलेगा, बल्कि शहर में वेस्ट पावर प्लांट यानि कूड़े से बिजली भी बनाई जाएगी. करीब 1000 करोड़ रूपये की लागत से 10 एकड़ भूमि में लगने वाले इस प्लांट से रोजाना 25 मेगावाट बिजली पैदा होगी. रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द शुरू करने की अपील की है.