- उत्तराखंड: मुनस्यारी में खुला भारत का पहला लिचेन गार्डन, कई मायनों में है लाभदायक
वन विभाग के अनुसंधान विंग ने प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र के मनोरम हिल स्टेशन मुनस्यारी में देश का पहला लिचेन गार्डन विकसित किया है. शनिवार को बगीचे का उद्घाटन कर इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. वैसे तो लिचेन पर्यावरण के प्रति बहुत संवेदनशील हैं, लिकेन इसका इस्तेमाल वायु प्रदूषण, ओजोन रिक्तीकरण और धातु संदूषण के सस्ते मूल्यांकन के लिए किया जा सकता है.
- केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल रैली, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे हो चुके है. ऐसे में बीजेपी जोर-शोर से वर्चुअल रैली के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता का तक पहुंचा रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल रैली के जरिए उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
- हरिद्वार: व्यापारी व श्रद्धालुओं को राहत, अस्थि-विसर्जन के लिए 24 घंटे कर सकेंगे प्रवास
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले 3 महीनों से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन की पाबंदियों के कारण उत्तराखंड में यात्रियों की आवाजाही काफी कम हो गई थी, जिससे यहां व्यापारी काफी परेशान थे. अब जैसे-जैसे आनलॉक के चलते पाबंदियां हटाई जा रही हैं, उससे व्यापारी वर्ग को आंशिक रूप से राहत मिलनी शुरू हो गई है.
- गहरी खाई में गिरा तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत, तीन घायल
पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर घिमतोली के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- AAP आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार, सरकार बनाने का दावा
उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी ताल ठोकने जा रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है आगामी विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल संगठन को मजबूत किया जा रहा है. आप उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा सीटों में जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी दंगल में उतरेगी.
- कोरोनिल विवाद: बाबा रामदेव के समर्थम में आए बीजेपी नेता, दवा से प्रतिबंध हटाने की मांग
योग गुरू रामदेव की कंपनी पतंजलि की कोरोनिल पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कुछ लोग जहां बाबा की इस दवा का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इस मामले में बाबा रामदेव का समर्थन भी किया है. हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी नेता संजय चोपड़ा में बाबा रामदेव के समर्थन में पैदल मार्च भी निकाला.
- खटीमा: नदी किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
शक्तिफार्म की सुखी नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के सिर में चोट के घाव मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
- भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय
भारत-चीन विवाद के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अब स्वदेशी को बढ़ाने की मुहिम में हिस्सा ले लिया है. सीएम त्रिवेंद्र ने डिजिटल हस्ताक्षर कर इस अभियान में जुड़ गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सृजनशीलता से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय होना चाहिए. हर संकट का सामना करते हुए देश आगे बढ़ता रहेगा. वहीं, मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद देश को मजबूत हाथों में होने की बात कही.
- चमोली: माणा गांव के ग्रामीणों ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन
भारत-चीन सीमा पर बीते दिनों हुई झड़प में सैनिकों के बलिदान के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में भारत-चीन सीमा से लगे अंतिम गांव माणा में भी स्थानीय लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी कर चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की है.
- लक्सर: लापरवाह अधिकारियों को चैंपियन की लताड़, युद्ध स्तर पर काम शुरू
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को गंगा के तटबंध के निरीक्षण के दौरान तटबंध की मरम्मत में लेट लतीफी के चलते चैंपियन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली, जिसका नतीजा ये हुआ के रविवार को मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कोविड 19
मुनस्यारी में भारत का पहला लिचेन गार्डन खुल गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल रैली की. वहीं, गहरी खाई में डंपर गिरने से चालक की मौत हो गई है. उधर, खटीमा में नदी किनारे एक युवक का शव मिला है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten
- उत्तराखंड: मुनस्यारी में खुला भारत का पहला लिचेन गार्डन, कई मायनों में है लाभदायक
वन विभाग के अनुसंधान विंग ने प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र के मनोरम हिल स्टेशन मुनस्यारी में देश का पहला लिचेन गार्डन विकसित किया है. शनिवार को बगीचे का उद्घाटन कर इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. वैसे तो लिचेन पर्यावरण के प्रति बहुत संवेदनशील हैं, लिकेन इसका इस्तेमाल वायु प्रदूषण, ओजोन रिक्तीकरण और धातु संदूषण के सस्ते मूल्यांकन के लिए किया जा सकता है.
- केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल रैली, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे हो चुके है. ऐसे में बीजेपी जोर-शोर से वर्चुअल रैली के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता का तक पहुंचा रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल रैली के जरिए उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
- हरिद्वार: व्यापारी व श्रद्धालुओं को राहत, अस्थि-विसर्जन के लिए 24 घंटे कर सकेंगे प्रवास
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले 3 महीनों से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन की पाबंदियों के कारण उत्तराखंड में यात्रियों की आवाजाही काफी कम हो गई थी, जिससे यहां व्यापारी काफी परेशान थे. अब जैसे-जैसे आनलॉक के चलते पाबंदियां हटाई जा रही हैं, उससे व्यापारी वर्ग को आंशिक रूप से राहत मिलनी शुरू हो गई है.
- गहरी खाई में गिरा तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत, तीन घायल
पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर घिमतोली के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- AAP आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार, सरकार बनाने का दावा
उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी ताल ठोकने जा रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है आगामी विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल संगठन को मजबूत किया जा रहा है. आप उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा सीटों में जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी दंगल में उतरेगी.
- कोरोनिल विवाद: बाबा रामदेव के समर्थम में आए बीजेपी नेता, दवा से प्रतिबंध हटाने की मांग
योग गुरू रामदेव की कंपनी पतंजलि की कोरोनिल पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कुछ लोग जहां बाबा की इस दवा का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इस मामले में बाबा रामदेव का समर्थन भी किया है. हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी नेता संजय चोपड़ा में बाबा रामदेव के समर्थन में पैदल मार्च भी निकाला.
- खटीमा: नदी किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
शक्तिफार्म की सुखी नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के सिर में चोट के घाव मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
- भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय
भारत-चीन विवाद के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अब स्वदेशी को बढ़ाने की मुहिम में हिस्सा ले लिया है. सीएम त्रिवेंद्र ने डिजिटल हस्ताक्षर कर इस अभियान में जुड़ गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सृजनशीलता से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय होना चाहिए. हर संकट का सामना करते हुए देश आगे बढ़ता रहेगा. वहीं, मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद देश को मजबूत हाथों में होने की बात कही.
- चमोली: माणा गांव के ग्रामीणों ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन
भारत-चीन सीमा पर बीते दिनों हुई झड़प में सैनिकों के बलिदान के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में भारत-चीन सीमा से लगे अंतिम गांव माणा में भी स्थानीय लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी कर चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की है.
- लक्सर: लापरवाह अधिकारियों को चैंपियन की लताड़, युद्ध स्तर पर काम शुरू
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को गंगा के तटबंध के निरीक्षण के दौरान तटबंध की मरम्मत में लेट लतीफी के चलते चैंपियन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली, जिसका नतीजा ये हुआ के रविवार को मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है.