ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कोरोलिन दवा

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय से राज्य के शासकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में 'ई-ग्रंथालय' का शुभारंभ किया. कोरोना काल में राजनीति न करने की सलाह पर हरीश रावत ने पलटवार किया है. उत्तराखंड में नेपाली नेटवर्क 80 किमी. अंदर तक पहुंच रहा है. जबकि, नोएडा से कोटद्वार लौट रहे एक प्रवासी की रास्ते में ही मौत हो गई है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:01 PM IST

  1. ई-ग्रंथालय से कॉलेजों को जोड़ने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, CM ने किया शुभारंभ
    सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय से राज्य के शासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में 'ई-ग्रंथालय' का शुभारम्भ किया. प्रदेश के 5 विश्वविद्यालय और 104 महाविद्यालय 'ई-ग्रंथालय' से जुड़ चुके हैं. 'ई-ग्रंथालय' से लाइब्रेरी का मैनेजमेंट सिस्टम डिजिटल प्रारूप में आ जाएगा. इससे शिक्षकों, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य में काफी आसानी होगी.
  2. कोरोना काल में राजनीति न करने की सलाह पर बिफरे हरदा, सीएम त्रिवेंद्र को दिया ये जवाब
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के उस बयान का सोशल मीडिया के माध्यम से पटलवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरीश रावत के वरिष्ठ नेता हैं और कोरोना संकट में उन्हें राजनीति करने से बाज आना चाहिए.
  3. उत्तराखंड में 80 किमी. तक अंदर पहुंचा नेपाली नेटवर्क, सीमावर्ती गांवों में हो रहा विदेशी सिमों का प्रयोग
    लिपुलेख तक सड़क पहुंचाकर भारत ने भले ही खुद को सामरिक नजरिए से मजबूत कर लिया हो, लेकिन चीन और नेपाल सीमा से सटे इन इलाकों में संचार सेवाओं का नामोनिशान तक नहीं है. जबकि बॉर्डर इलाकों में संचार के मामले में पड़ोसी मुल्क नेपाल भारत से आगे है. इसी का फायदा उठाकर नेपाली टेलीकॉम कंपनियां भारत में घुसपैठ कर रही हैं.
  4. चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क
    भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. इसके बाद भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क हो गई है और चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.
  5. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ किसान कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
    किसान कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई गई पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ देहरादून के ईसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी प्रदर्शन में पहुंचे और किसान कांग्रेस की मांगों को जायज ठहराया.
  6. अल्मोड़ा: श्रद्धालुओं के लिए आज से खुले जागेश्वर धाम के कपाट
    विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के कपाट आज से स्थानीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में हर दिन अधिकतम 100 लोग ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के लिए पास की व्यवस्था की गयी है.
  7. थरालीः गैरबारम सहित दर्जनों गांव में आदमखोर गुलदार की दहशत, 'घात' में ये शिकारी
    नारायणबगड़ क्षेत्र के गैरबारम गांव सहित आसपास के तमाम गांवों के लोगों में लगातार दूसरे दिन भी गुलदार की दहशत बनी रही. ग्रामीणों के अनुरोध पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए राज्य के दो प्रख्यात शिकारियों को बुलाया है.
  8. मॉनसून के 7 दिन बाद जागा नगर निगम, फुटपाथ विक्रेताओं पर की कार्रवाई
    उत्तराखंड में मॉनसून 23 जून को दस्तक दे चुका है. इससे निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही दावे किए गए थे कि उनकी तैयारी पूरी है. लेकिन पहली बारिश में ही सारे दावे हवा-हवाई साबित हो गए. नगर निगम को सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की सुध अब आयी है. ताजा मामला बुधवार को देखने को मिला. जब आराघर के समीप फुटपाथ व नालों पर कब्जा करने वाले सब्जी फल विक्रेताओं के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की. इन पर 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का चालान काटा गया है.
  9. नोएडा से कोटद्वार लौट रहे प्रवासी की रास्ते में मौत, परिजन और ड्राइवर आइसोलेट
    नोएडा से कोटद्वार लौट रहे एक प्रवासी की टैक्सी में ही मौत हो गई है. हालांकि, इससे पहले परिजनों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जबकि, मृतक के परिजनों को एहतियातन पर आइसोलेट कर दिया है. इससे पहले भी बीते 10 जून को दिल्ली से लौटते समय एक प्रवासी की टैक्सी में ही मौत हो गई थी.
  10. कोरोनिल: बचाव करेगा इलाज नहीं, बाबा रामदेव ने बताई ये सभी मुख्य बातें
    योगगुरु बाबा रामदेव ने आज दोपहर कोरोनिल से जुड़े विवादों पर जवाब दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देशद्रोही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते हैं, ऐसे मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हुए हैं. उन्होंने पिछले तीन दशकों में करोड़ों लोगों को निरोगी किया है, योग सिखाया है. आज आयुष मंत्रालय ने भी पतंजलि योगपीठ के कार्य की सराहना की है.

  1. ई-ग्रंथालय से कॉलेजों को जोड़ने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, CM ने किया शुभारंभ
    सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय से राज्य के शासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में 'ई-ग्रंथालय' का शुभारम्भ किया. प्रदेश के 5 विश्वविद्यालय और 104 महाविद्यालय 'ई-ग्रंथालय' से जुड़ चुके हैं. 'ई-ग्रंथालय' से लाइब्रेरी का मैनेजमेंट सिस्टम डिजिटल प्रारूप में आ जाएगा. इससे शिक्षकों, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य में काफी आसानी होगी.
  2. कोरोना काल में राजनीति न करने की सलाह पर बिफरे हरदा, सीएम त्रिवेंद्र को दिया ये जवाब
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के उस बयान का सोशल मीडिया के माध्यम से पटलवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरीश रावत के वरिष्ठ नेता हैं और कोरोना संकट में उन्हें राजनीति करने से बाज आना चाहिए.
  3. उत्तराखंड में 80 किमी. तक अंदर पहुंचा नेपाली नेटवर्क, सीमावर्ती गांवों में हो रहा विदेशी सिमों का प्रयोग
    लिपुलेख तक सड़क पहुंचाकर भारत ने भले ही खुद को सामरिक नजरिए से मजबूत कर लिया हो, लेकिन चीन और नेपाल सीमा से सटे इन इलाकों में संचार सेवाओं का नामोनिशान तक नहीं है. जबकि बॉर्डर इलाकों में संचार के मामले में पड़ोसी मुल्क नेपाल भारत से आगे है. इसी का फायदा उठाकर नेपाली टेलीकॉम कंपनियां भारत में घुसपैठ कर रही हैं.
  4. चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क
    भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. इसके बाद भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क हो गई है और चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.
  5. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ किसान कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
    किसान कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई गई पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ देहरादून के ईसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी प्रदर्शन में पहुंचे और किसान कांग्रेस की मांगों को जायज ठहराया.
  6. अल्मोड़ा: श्रद्धालुओं के लिए आज से खुले जागेश्वर धाम के कपाट
    विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के कपाट आज से स्थानीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में हर दिन अधिकतम 100 लोग ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के लिए पास की व्यवस्था की गयी है.
  7. थरालीः गैरबारम सहित दर्जनों गांव में आदमखोर गुलदार की दहशत, 'घात' में ये शिकारी
    नारायणबगड़ क्षेत्र के गैरबारम गांव सहित आसपास के तमाम गांवों के लोगों में लगातार दूसरे दिन भी गुलदार की दहशत बनी रही. ग्रामीणों के अनुरोध पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए राज्य के दो प्रख्यात शिकारियों को बुलाया है.
  8. मॉनसून के 7 दिन बाद जागा नगर निगम, फुटपाथ विक्रेताओं पर की कार्रवाई
    उत्तराखंड में मॉनसून 23 जून को दस्तक दे चुका है. इससे निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही दावे किए गए थे कि उनकी तैयारी पूरी है. लेकिन पहली बारिश में ही सारे दावे हवा-हवाई साबित हो गए. नगर निगम को सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की सुध अब आयी है. ताजा मामला बुधवार को देखने को मिला. जब आराघर के समीप फुटपाथ व नालों पर कब्जा करने वाले सब्जी फल विक्रेताओं के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की. इन पर 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का चालान काटा गया है.
  9. नोएडा से कोटद्वार लौट रहे प्रवासी की रास्ते में मौत, परिजन और ड्राइवर आइसोलेट
    नोएडा से कोटद्वार लौट रहे एक प्रवासी की टैक्सी में ही मौत हो गई है. हालांकि, इससे पहले परिजनों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जबकि, मृतक के परिजनों को एहतियातन पर आइसोलेट कर दिया है. इससे पहले भी बीते 10 जून को दिल्ली से लौटते समय एक प्रवासी की टैक्सी में ही मौत हो गई थी.
  10. कोरोनिल: बचाव करेगा इलाज नहीं, बाबा रामदेव ने बताई ये सभी मुख्य बातें
    योगगुरु बाबा रामदेव ने आज दोपहर कोरोनिल से जुड़े विवादों पर जवाब दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देशद्रोही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते हैं, ऐसे मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हुए हैं. उन्होंने पिछले तीन दशकों में करोड़ों लोगों को निरोगी किया है, योग सिखाया है. आज आयुष मंत्रालय ने भी पतंजलि योगपीठ के कार्य की सराहना की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.