- उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शनिवार-रविवार को नहीं होगी बंदी
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों को राहत देते हुए रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश सरकार ने जारी किया है. वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सुबह 5 बजे घरों से निकलने की अनुमति दी गई है.
- कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
कोरोना वायरस के मद्देनजर कावंड़ यात्रा निरस्त होने के बाद हरिद्वार कुंभ पर भी संशय बना हुआ है. महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियां तेज गति से चल रही है. हरिद्वार के मेला क्षेत्र में स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की हुई बैठक में तय समय पर कुंभ कराए जाने का निर्णय लिया गया था. इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए भी निर्णय लेने पर सहमति बनी थी. ऐसे में अगले साल कोरोना वायरस की स्थिति ही महाकुंभ मेला के स्वरूप को तय करेगा.
- हत्या के शक में 10 दिन पुराने शव को कब्र से निकाला गया बाहर, शुरू हुई जांच
देहरादून राजधानी में 10 दिन पहले दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाला गया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिला प्रशासन के देखरेख में निष्पक्ष जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतक का बिसरा भी सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की जांच आगे बढ़ पाएगी.
- DM मंगेश ने SDM ऑफिस और श्रीदेव सुमन संयुक्त अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्र नगर स्थित एसडीएम ऑफिस और श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त अस्पताल के जनरल ओपीडी व जिला क्षय रोग निवारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, कोविड-19 सेंटर, कोरोना से निपटने की तैयारी, औषधि भंडार, मरीजों के लिए बेड समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अलग से डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए.
- गाड़ी ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक के साथ अभद्रता, मामला दर्ज
क्वारंटाइन सेंटर में डॉक्टर को लेने गए वाहन चालक के साथ विश्विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता व वाहन को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वाहन चालक की तहरीर पर पंतनगर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
- आशा वर्कर्स ने कोविड-19 सर्वे का किया बहिष्कार, कहा- शोषण कर रही सरकार
प्रदेश की आशा वर्कर्स ने कोविड-19 का सर्वे करने से अपने अपने कदम पीछे खींच लिए. आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि वे अपने जान पर खेलकर कोरोना वायरस के लिए काम कर रही हैं. लेकिन सरकार उनको पीपीई किट तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. इन दिनों आशाओं पर कार्य का बोझ डाला जा रहा है और अभी तक सरकार ने नियमित कर्मचारी भी घोषित नहीं किया है. जिससे नाराज वर्कर्स ने कोविड-19 सर्वे का बहिष्कार कर दिया है.
- बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का लगाया आरोप
योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना संक्रमण को शत-प्रतिशत ठीक करने वाली दवा बाजार में उतारने के बाद सियासत तेज होने के साथ ही कई सवाल उठ रहे हैं. बाबा रामदेव की कोरोना वायरस की दवा 'कोरोनिल' के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले जहां जयपुर के गांधी नगर थाने में आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. संजीव गुप्ता ने परिवाद दिया तो वहीं अब अधिवक्ता बलराम जाखड़ और अंकित कपूर ने ज्योतिनगर थाने में केस दर्ज करवाया है.
- देहरादून: युवक ने पंखे से लटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोवर नेहरू ग्राम में एक युवक ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. परिजनों के अनुसार उनको घटना की जानकारी सुबह लगी. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- खटीमा: पावर हाउस कॉलोनी में दिखा मगरमच्छ, लोगों की अटकी सांसें
लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी में एक मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
- क्वारंटाइन सेंटर में सामने आई बड़ी लापरवाही, सोशल- डिस्टेंसिंग से लेकर स्पेशल ऑफिसर नदारद
प्रदेश में क्वारंटाइन केन्द्र की हालत किसी से छुपी नहीं है. वहीं अव्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला काशीपुर के विलेज क्वारंटाइन केन्द्र का है, जहां क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला और 8 पुरुष रह रहे हैं, मगर यहां पर किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कोरोलिन दवा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों को राहत देते हुए रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है. शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश सरकार ने जारी किया है. महाकुंभ 2021 को लेकर मेला क्षेत्र में स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. पुलिस ने हत्या के शक में 10 दिन पुराने शव को कब्र से बाहर निकाला है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten
- उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शनिवार-रविवार को नहीं होगी बंदी
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों को राहत देते हुए रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश सरकार ने जारी किया है. वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सुबह 5 बजे घरों से निकलने की अनुमति दी गई है.
- कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
कोरोना वायरस के मद्देनजर कावंड़ यात्रा निरस्त होने के बाद हरिद्वार कुंभ पर भी संशय बना हुआ है. महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियां तेज गति से चल रही है. हरिद्वार के मेला क्षेत्र में स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की हुई बैठक में तय समय पर कुंभ कराए जाने का निर्णय लिया गया था. इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए भी निर्णय लेने पर सहमति बनी थी. ऐसे में अगले साल कोरोना वायरस की स्थिति ही महाकुंभ मेला के स्वरूप को तय करेगा.
- हत्या के शक में 10 दिन पुराने शव को कब्र से निकाला गया बाहर, शुरू हुई जांच
देहरादून राजधानी में 10 दिन पहले दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाला गया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिला प्रशासन के देखरेख में निष्पक्ष जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतक का बिसरा भी सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की जांच आगे बढ़ पाएगी.
- DM मंगेश ने SDM ऑफिस और श्रीदेव सुमन संयुक्त अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्र नगर स्थित एसडीएम ऑफिस और श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त अस्पताल के जनरल ओपीडी व जिला क्षय रोग निवारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, कोविड-19 सेंटर, कोरोना से निपटने की तैयारी, औषधि भंडार, मरीजों के लिए बेड समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अलग से डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए.
- गाड़ी ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक के साथ अभद्रता, मामला दर्ज
क्वारंटाइन सेंटर में डॉक्टर को लेने गए वाहन चालक के साथ विश्विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता व वाहन को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वाहन चालक की तहरीर पर पंतनगर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
- आशा वर्कर्स ने कोविड-19 सर्वे का किया बहिष्कार, कहा- शोषण कर रही सरकार
प्रदेश की आशा वर्कर्स ने कोविड-19 का सर्वे करने से अपने अपने कदम पीछे खींच लिए. आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि वे अपने जान पर खेलकर कोरोना वायरस के लिए काम कर रही हैं. लेकिन सरकार उनको पीपीई किट तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. इन दिनों आशाओं पर कार्य का बोझ डाला जा रहा है और अभी तक सरकार ने नियमित कर्मचारी भी घोषित नहीं किया है. जिससे नाराज वर्कर्स ने कोविड-19 सर्वे का बहिष्कार कर दिया है.
- बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का लगाया आरोप
योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना संक्रमण को शत-प्रतिशत ठीक करने वाली दवा बाजार में उतारने के बाद सियासत तेज होने के साथ ही कई सवाल उठ रहे हैं. बाबा रामदेव की कोरोना वायरस की दवा 'कोरोनिल' के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले जहां जयपुर के गांधी नगर थाने में आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. संजीव गुप्ता ने परिवाद दिया तो वहीं अब अधिवक्ता बलराम जाखड़ और अंकित कपूर ने ज्योतिनगर थाने में केस दर्ज करवाया है.
- देहरादून: युवक ने पंखे से लटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोवर नेहरू ग्राम में एक युवक ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. परिजनों के अनुसार उनको घटना की जानकारी सुबह लगी. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- खटीमा: पावर हाउस कॉलोनी में दिखा मगरमच्छ, लोगों की अटकी सांसें
लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी में एक मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
- क्वारंटाइन सेंटर में सामने आई बड़ी लापरवाही, सोशल- डिस्टेंसिंग से लेकर स्पेशल ऑफिसर नदारद
प्रदेश में क्वारंटाइन केन्द्र की हालत किसी से छुपी नहीं है. वहीं अव्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला काशीपुर के विलेज क्वारंटाइन केन्द्र का है, जहां क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला और 8 पुरुष रह रहे हैं, मगर यहां पर किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं.