ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लाल किले से संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा है. समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ के धाम में भी झंडारोहण किया गया. SDM ने 101 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को सम्मानित किया. देहरादून जिले में तैनात 322 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31 अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश दिए गए हैं. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 3:01 PM IST

  1. संप्रभुता पर आंख उठाने वालों को देश, सेना ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया : मोदी
    देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की सेना ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया है.
  2. हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, पीएम मोदी ने किए 10 बड़े एलान
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को लाल किले की प्राचीर से 10 बड़े एलान किए. हर भारतीय को हेल्थ कार्ड देने वाली नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन जैसी बड़ी योजना के तत्काल प्रभाव से शुरू होने की उन्होंने घोषणा की. देश में नई साइबर सुरक्षा नीति लाने की बात भी प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताई.
  3. प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न, लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई
    कोरोना संकट के बीच पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है. इस मौके पर उत्तराखंड में भी जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिग के साथ ध्वजारोहण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहां देहरादून पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. वहीं, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने भी ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
  4. समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया तिरंगा, बाबा केदार का लिया आशीर्वाद
    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान केदारनाथ के धाम में भी झंडा रोहण किया गया. इस मौके पर पुलिस जवान, तीर्थ पुरोहित और देवस्थानम् बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे. इस मौके पर भगवान केदारनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई.
  5. देहरादून पुलिस लाइन में फहराया गया तिरंगा, पुलिस अधिकारियों को दिया गया उत्कृष्ट सेवा सम्मान
    देशभर में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. कोरोना महामारी के कारण पिछली बार के मुकाबले इस बार रौनक थोड़ी फीकी जरूर है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी नियमों को फॉलो करते हुये उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार परेड ग्राउंड के स्थान पर देहरादून पुलिस लाइन में कार्यक्रम रखा गया.
  6. 74वां स्वतंत्रता दिवस: 101 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को SDM ने किया सम्मानित
    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डोईवाला में आजाद हिन्द फौज के नायक सुभाष चंद्र बोस के साथ काम करने वाले डोईवाला के साधु सिंह बिष्ट को उपजिलाधिकारी ने सम्मानित किया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधू सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने साल 1972 में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया था. 101 साल के साधु सिंह बिष्ट ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उस दौर को याद किया और अनुभव साझा किया.
  7. PRD जवानों पर कोरोना की मार, 31अगस्त के बाद सेवा समाप्त का फरमान जारी
    प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दौरान युवा कल्याण विभाग के तहत देहरादून जिले में तैनात 322 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31 अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश दिए हैं. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.
  8. गांधी जयंती पर राज्य के सभी कॉलेज 4जी नेटवर्क से जुड़ेंगे: धन सिंह रावत
    चिन्यालीसौड़ पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रदेश के सभी कॉलेजों को 4जी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जो कि सभी वाईफाई युक्त होंगे. यह योजना छह करोड़ की लागत से बनेगी. हर कॉलेज में 4जी मोबाइल नेटवर्क लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हजार प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है, जिनके सामने यह शर्त है कि वह शुरूआती पांच वर्ष पहाड़ों में अपनी सेवाएं देंगे.
  9. बूढ़ी आंखों में तैरते ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष के पल, बेटे ने भी दिया देश के लिए बलिदान
    आजादी की अहमियत शायद आज की पीढ़ी उतना ने समझे, लेकिन स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वालों को इसकी कीमत बखूबी पता है. ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष में तब अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले आजादी के मतवालों ने अपनी जिंदगियां भी दी और जवानी भी. देहरादून में ओम कुमारी का संघर्ष भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है. ओम कुमारी आज 93 साल की हो गईं हैं और संभवतः देहरादून शहर में वो एक मात्र फ्रीडम फाइटर हैं, जो प्रेरणा स्रोत के रूप में हमारे बीच मौजूद हैं.
  10. आग से झुलसकर महिला की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज, पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप
    बीते 11 अगस्त को गूलरघट्टी में आग से झुलसकर बबली नाम की विवाहित की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बबली के पति गुड्डू, देवर इरफान और ननद शबनम के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. आदर्श नगर शंकरपुर मूल निवासी मृतका बबली के भाई इस्माइल की ओर से तहरीर दी गई है.

  1. संप्रभुता पर आंख उठाने वालों को देश, सेना ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया : मोदी
    देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की सेना ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया है.
  2. हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, पीएम मोदी ने किए 10 बड़े एलान
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को लाल किले की प्राचीर से 10 बड़े एलान किए. हर भारतीय को हेल्थ कार्ड देने वाली नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन जैसी बड़ी योजना के तत्काल प्रभाव से शुरू होने की उन्होंने घोषणा की. देश में नई साइबर सुरक्षा नीति लाने की बात भी प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताई.
  3. प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न, लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई
    कोरोना संकट के बीच पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है. इस मौके पर उत्तराखंड में भी जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिग के साथ ध्वजारोहण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहां देहरादून पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. वहीं, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने भी ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
  4. समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया तिरंगा, बाबा केदार का लिया आशीर्वाद
    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान केदारनाथ के धाम में भी झंडा रोहण किया गया. इस मौके पर पुलिस जवान, तीर्थ पुरोहित और देवस्थानम् बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे. इस मौके पर भगवान केदारनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई.
  5. देहरादून पुलिस लाइन में फहराया गया तिरंगा, पुलिस अधिकारियों को दिया गया उत्कृष्ट सेवा सम्मान
    देशभर में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. कोरोना महामारी के कारण पिछली बार के मुकाबले इस बार रौनक थोड़ी फीकी जरूर है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी नियमों को फॉलो करते हुये उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार परेड ग्राउंड के स्थान पर देहरादून पुलिस लाइन में कार्यक्रम रखा गया.
  6. 74वां स्वतंत्रता दिवस: 101 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को SDM ने किया सम्मानित
    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डोईवाला में आजाद हिन्द फौज के नायक सुभाष चंद्र बोस के साथ काम करने वाले डोईवाला के साधु सिंह बिष्ट को उपजिलाधिकारी ने सम्मानित किया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधू सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने साल 1972 में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया था. 101 साल के साधु सिंह बिष्ट ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उस दौर को याद किया और अनुभव साझा किया.
  7. PRD जवानों पर कोरोना की मार, 31अगस्त के बाद सेवा समाप्त का फरमान जारी
    प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दौरान युवा कल्याण विभाग के तहत देहरादून जिले में तैनात 322 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31 अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश दिए हैं. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.
  8. गांधी जयंती पर राज्य के सभी कॉलेज 4जी नेटवर्क से जुड़ेंगे: धन सिंह रावत
    चिन्यालीसौड़ पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रदेश के सभी कॉलेजों को 4जी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जो कि सभी वाईफाई युक्त होंगे. यह योजना छह करोड़ की लागत से बनेगी. हर कॉलेज में 4जी मोबाइल नेटवर्क लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हजार प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है, जिनके सामने यह शर्त है कि वह शुरूआती पांच वर्ष पहाड़ों में अपनी सेवाएं देंगे.
  9. बूढ़ी आंखों में तैरते ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष के पल, बेटे ने भी दिया देश के लिए बलिदान
    आजादी की अहमियत शायद आज की पीढ़ी उतना ने समझे, लेकिन स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वालों को इसकी कीमत बखूबी पता है. ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष में तब अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले आजादी के मतवालों ने अपनी जिंदगियां भी दी और जवानी भी. देहरादून में ओम कुमारी का संघर्ष भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है. ओम कुमारी आज 93 साल की हो गईं हैं और संभवतः देहरादून शहर में वो एक मात्र फ्रीडम फाइटर हैं, जो प्रेरणा स्रोत के रूप में हमारे बीच मौजूद हैं.
  10. आग से झुलसकर महिला की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज, पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप
    बीते 11 अगस्त को गूलरघट्टी में आग से झुलसकर बबली नाम की विवाहित की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बबली के पति गुड्डू, देवर इरफान और ननद शबनम के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. आदर्श नगर शंकरपुर मूल निवासी मृतका बबली के भाई इस्माइल की ओर से तहरीर दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.