ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

केरल विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है. बेटे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बुजुर्ग पिता की सदमे से मौत हो गई है. श्रीनगर में गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया है. आशा वर्कर्स का दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:01 PM IST

  1. पीएम मोदी आज करेंगे 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का उद्घाटन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का उद्घाटन करेंगे. महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधीजी के चम्पारण 'सत्याग्रह' के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी. यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्‍मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र होगा.
  2. केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल
    केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को-पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई. 120 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 17 की हालत गंभीर है. विमान हादसा शुक्रवार को लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था.
  3. बेटा कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सदमे में था बुजुर्ग पिता, हार्ट अटैक से मौत
    सुभाष नगर क्षेत्र में बीती शाम एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बुजुर्ग पिता सदमे में था, जिसकी वजह से बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
  4. श्रीनगर: गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में लोग
    कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में आदमखोर गुलदार ने एक महिला अपना निवाला बनाया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव बरामद कर लिया है और गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगा दिये हैं. बता दें, इससे पहले भी गुलदार एक व्यक्ति पर हमला कर चुका है.
  5. हल्द्वानी: दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटी रही आशा वर्कर्स
    उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन के बैनर तले प्रदेशभर की आशा कार्यकत्रियां हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आज दूसरा दिन है. हल्द्वानी में भी सैकड़ों आशा कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  6. रामनगर: गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर
    प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, रामनगर में संयुक्त चिकित्सालय में चेकअप के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
  7. प्रशासन ने शुरू की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, DM ने अधिकारियों को किया निर्देशित
    कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष एहतियात के साथ स्वतंत्रता दिवस बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों की स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
  8. हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील
    सरकार के पैसों का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है, इसकी बानगी हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में देखने को मिल रही है, जहां 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है. यही नहीं बजट के अभाव में पिछले 13 सालों से ऑडिटोरियम का काम अधूरा पड़ा है, जो असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. ऑडिटोरियम अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है, जिसकी जिला प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.
  9. पौड़ी: कंडोलिया पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू, इन सुविधाओं से होगा लैस
    जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से पौड़ी के प्रसिद्ध कंडोलिया पार्क को नया स्वरूप दिया जा रहा है. जिला योजना के तहत 2.5 करोड़ की धनराशि से पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया है. बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी रोजाना कंडोलिया पार्क में घूमने आते हैं. जल्द पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
  10. हल्द्वानी: किसान के आंगन में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
    तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में एक किसान के आंगन में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखा गया. लाल रंग के इस सांप की प्रजाति को रेड कोरल कुकरी कहा जाता है. जिसकी सूचना किसान ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

  1. पीएम मोदी आज करेंगे 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का उद्घाटन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का उद्घाटन करेंगे. महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधीजी के चम्पारण 'सत्याग्रह' के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी. यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्‍मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र होगा.
  2. केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल
    केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को-पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई. 120 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 17 की हालत गंभीर है. विमान हादसा शुक्रवार को लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था.
  3. बेटा कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सदमे में था बुजुर्ग पिता, हार्ट अटैक से मौत
    सुभाष नगर क्षेत्र में बीती शाम एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बुजुर्ग पिता सदमे में था, जिसकी वजह से बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
  4. श्रीनगर: गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में लोग
    कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में आदमखोर गुलदार ने एक महिला अपना निवाला बनाया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव बरामद कर लिया है और गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगा दिये हैं. बता दें, इससे पहले भी गुलदार एक व्यक्ति पर हमला कर चुका है.
  5. हल्द्वानी: दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटी रही आशा वर्कर्स
    उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन के बैनर तले प्रदेशभर की आशा कार्यकत्रियां हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आज दूसरा दिन है. हल्द्वानी में भी सैकड़ों आशा कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  6. रामनगर: गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर
    प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, रामनगर में संयुक्त चिकित्सालय में चेकअप के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
  7. प्रशासन ने शुरू की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, DM ने अधिकारियों को किया निर्देशित
    कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष एहतियात के साथ स्वतंत्रता दिवस बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों की स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
  8. हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील
    सरकार के पैसों का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है, इसकी बानगी हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में देखने को मिल रही है, जहां 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है. यही नहीं बजट के अभाव में पिछले 13 सालों से ऑडिटोरियम का काम अधूरा पड़ा है, जो असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. ऑडिटोरियम अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है, जिसकी जिला प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.
  9. पौड़ी: कंडोलिया पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू, इन सुविधाओं से होगा लैस
    जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से पौड़ी के प्रसिद्ध कंडोलिया पार्क को नया स्वरूप दिया जा रहा है. जिला योजना के तहत 2.5 करोड़ की धनराशि से पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया है. बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी रोजाना कंडोलिया पार्क में घूमने आते हैं. जल्द पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
  10. हल्द्वानी: किसान के आंगन में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
    तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में एक किसान के आंगन में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखा गया. लाल रंग के इस सांप की प्रजाति को रेड कोरल कुकरी कहा जाता है. जिसकी सूचना किसान ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.