ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतनेट 2.0 की जानकारी दी. काठगोदाम थाना क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पैदल ही सेब बागान देखने पहुंचे. हल्द्वानी में दुष्कर्म के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:00 PM IST

  1. जानें क्या है 'भारतनेट 2.0 प्रोजेक्ट', मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
    आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत भारतनेट 2.0 प्रोजेक्ट के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी. भारतनेट 2.0 पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मीडिया के माध्यम से विस्तार से चर्चा की. इस योजना का सीधा फायदा जनता को मिलेगा.
  2. तितलियों से करते हैं प्यार... तो चले आइए जिम कॉर्बेट पार्क !
    आप सबने तितलियों को जरूर देखा होगा. ये रंग-बिरंगी तितलियां सभी का मन मोह लेती हैं. ऐसा ही मनमोहक नजारा इन दिनों रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिल रहा है. पार्क में हजारों रंग-बिरंगी तितलियों के झुंड देखने को मिल रहे हैं. इन तितलियों की वजह से पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. जिम कॉर्बेट पार्क को बाघों का बसेरा कहा जाता है. लेकिन इन दिनों यहां हजारों तितलियों ने अपना बसेरा बना लिया है.
  3. हल्द्वानी: आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
    गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 दिन पहले जहां गुलदार ने काठगोदाम निवासी एक महिला को अपना निवाला बना लिया था, वहीं शनिवार सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगलों में घास लेने गई एक महिला को भी अपना निवाला बना लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने किसी तरह गुलदार को भगाकर महिला के शव को कब्जे में लिया. आए दिन हो रहे वन्यजीवों के हमले से क्षेत्रवासियों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.
  4. शिक्षा मंत्री पैदल ही पहुंच गए पुरोला के सेब बागान देखने !
    सूबे के शिक्षा, युवा कल्याण और पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे दो दिवसीय दौरे पर पुरोला पहुंचे हैं. 13 महीनों के पौधों पर लगे सेब देख कर वह आश्चर्य चकित हो उठे. साथ ही राज्य से हो रहे पलायन और बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए इंडो डच की इस पहल की खूब तारीफ की.
  5. हल्द्वानी: नाबालिग करता था बच्चों के साथ दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार
    हल्द्वानी की वनभूलपुरा पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इस नाबालिग पर बच्चों को पैसे का लालच दे कर दुष्कर्म करने का इल्जाम है. इसके खिलाफ देहरादून राज्य बाल अधिकार आयोग ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
  6. कोरोना इफेक्ट: बिना प्रैक्टिकल कैसे डॉक्टर बनेंगे मेडिकल के छात्र ?
    अस्पतालों में कोरोना वायरस से जहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं, भविष्य में डॉक्टर बनने वाले मेडिकल छात्र भी इस वायरस को लेकर कम चिंतित नहीं है. पिछले 4 महीनों में चिकित्सा शिक्षा कोरोना की वजह से इस कदर प्रभावित हुआ है कि मेडिकल छात्र की पढ़ाई सिर्फ बंद कमरों में थ्योरी तक ही सिमट कर रह गई है.
  7. बाइक फिसलने से युवक घायल, हायर सेंटर रेफर
    बरसात का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में बारिश के चलते जगह-जगह सड़क पर फिसलन हो रही है. वहीं खटीमा के पीलीभीत रोड पर मोटरसाइकिल फिसलने के कारण बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे युवक को गंभीर चोट आई हैं.
  8. रुड़की में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, एसपी देहात ने दिया ये सुझाव
    रुड़की के अलग-अलग क्षेत्रों से आत्महत्याओं की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही हैं. अधिकांश आत्महत्या करने वाले नौजवान थे. इन सभी की मौतों का कारण भी नहीं पता चल पाया है. फिलहाल इस तरह से आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है.
  9. चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए महिलाओं ने कसी कमर, बना रही रंग-बिरंगी राखियां
    गलवान घाटी की घटना के बाद लोग चीन के सामान का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक महिला सहायता समूह की महिलाओं ने चाइना की राखियों को टक्कर देने के लिए बाजार में सस्ती राखियां उतारने जा रही है. इस मुहिम से पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिनकी स्थानीय बाजारों सहित विभिन्न प्रदेशों के बाजारों में भी काफी डिमांड हैं.
  10. किताबों के जरिए सैलानी प्रकृति से होंगे रूबरू, जल्द खुलेगी लायब्रेरी
    रामनगर में वन प्रभाग के देचोरी रेंज में अब जल्द ही पर्यटकों के लिए पीसीआर यानी (पोलगढ़ कंजरवेशन रिजर्व) लायब्रेरी खुलने जा रही है. इससे अब देचोरी रेंज में आने वाले पर्यटकों को जल्द ही प्रकृति के सैर के बीच किताबें पढ़ने को मिलेंगी.

  1. जानें क्या है 'भारतनेट 2.0 प्रोजेक्ट', मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
    आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत भारतनेट 2.0 प्रोजेक्ट के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी. भारतनेट 2.0 पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मीडिया के माध्यम से विस्तार से चर्चा की. इस योजना का सीधा फायदा जनता को मिलेगा.
  2. तितलियों से करते हैं प्यार... तो चले आइए जिम कॉर्बेट पार्क !
    आप सबने तितलियों को जरूर देखा होगा. ये रंग-बिरंगी तितलियां सभी का मन मोह लेती हैं. ऐसा ही मनमोहक नजारा इन दिनों रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिल रहा है. पार्क में हजारों रंग-बिरंगी तितलियों के झुंड देखने को मिल रहे हैं. इन तितलियों की वजह से पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. जिम कॉर्बेट पार्क को बाघों का बसेरा कहा जाता है. लेकिन इन दिनों यहां हजारों तितलियों ने अपना बसेरा बना लिया है.
  3. हल्द्वानी: आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
    गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 दिन पहले जहां गुलदार ने काठगोदाम निवासी एक महिला को अपना निवाला बना लिया था, वहीं शनिवार सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगलों में घास लेने गई एक महिला को भी अपना निवाला बना लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने किसी तरह गुलदार को भगाकर महिला के शव को कब्जे में लिया. आए दिन हो रहे वन्यजीवों के हमले से क्षेत्रवासियों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.
  4. शिक्षा मंत्री पैदल ही पहुंच गए पुरोला के सेब बागान देखने !
    सूबे के शिक्षा, युवा कल्याण और पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे दो दिवसीय दौरे पर पुरोला पहुंचे हैं. 13 महीनों के पौधों पर लगे सेब देख कर वह आश्चर्य चकित हो उठे. साथ ही राज्य से हो रहे पलायन और बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए इंडो डच की इस पहल की खूब तारीफ की.
  5. हल्द्वानी: नाबालिग करता था बच्चों के साथ दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार
    हल्द्वानी की वनभूलपुरा पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इस नाबालिग पर बच्चों को पैसे का लालच दे कर दुष्कर्म करने का इल्जाम है. इसके खिलाफ देहरादून राज्य बाल अधिकार आयोग ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
  6. कोरोना इफेक्ट: बिना प्रैक्टिकल कैसे डॉक्टर बनेंगे मेडिकल के छात्र ?
    अस्पतालों में कोरोना वायरस से जहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं, भविष्य में डॉक्टर बनने वाले मेडिकल छात्र भी इस वायरस को लेकर कम चिंतित नहीं है. पिछले 4 महीनों में चिकित्सा शिक्षा कोरोना की वजह से इस कदर प्रभावित हुआ है कि मेडिकल छात्र की पढ़ाई सिर्फ बंद कमरों में थ्योरी तक ही सिमट कर रह गई है.
  7. बाइक फिसलने से युवक घायल, हायर सेंटर रेफर
    बरसात का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में बारिश के चलते जगह-जगह सड़क पर फिसलन हो रही है. वहीं खटीमा के पीलीभीत रोड पर मोटरसाइकिल फिसलने के कारण बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे युवक को गंभीर चोट आई हैं.
  8. रुड़की में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, एसपी देहात ने दिया ये सुझाव
    रुड़की के अलग-अलग क्षेत्रों से आत्महत्याओं की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही हैं. अधिकांश आत्महत्या करने वाले नौजवान थे. इन सभी की मौतों का कारण भी नहीं पता चल पाया है. फिलहाल इस तरह से आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है.
  9. चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए महिलाओं ने कसी कमर, बना रही रंग-बिरंगी राखियां
    गलवान घाटी की घटना के बाद लोग चीन के सामान का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक महिला सहायता समूह की महिलाओं ने चाइना की राखियों को टक्कर देने के लिए बाजार में सस्ती राखियां उतारने जा रही है. इस मुहिम से पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिनकी स्थानीय बाजारों सहित विभिन्न प्रदेशों के बाजारों में भी काफी डिमांड हैं.
  10. किताबों के जरिए सैलानी प्रकृति से होंगे रूबरू, जल्द खुलेगी लायब्रेरी
    रामनगर में वन प्रभाग के देचोरी रेंज में अब जल्द ही पर्यटकों के लिए पीसीआर यानी (पोलगढ़ कंजरवेशन रिजर्व) लायब्रेरी खुलने जा रही है. इससे अब देचोरी रेंज में आने वाले पर्यटकों को जल्द ही प्रकृति के सैर के बीच किताबें पढ़ने को मिलेंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.