ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कोरोलिन दवा

कोरोनिल दवा मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने पतंजलि को नोटिस जारी किया है. नैनीताल के एक युवक को पाकिस्तान से फोन पर धमकी मिली है. सोमेश्वर में बारिश से पुल और नहर बह गए हैं. खटीमा में अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:01 PM IST

  1. कोरोनिल बनी पतंजलि आयुर्वेद के गले की फांस, राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
    राजस्थान हाईकोर्ट ने एक अधिवक्ता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पतंजलि आयुर्वेद की दवा कोरोनिल को लेकर नोटिस जारी किया है. इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महन्ती की खंडपीठ ने की है.
  2. खटीमा: मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
    आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की बैनर तले आशा कार्यकत्रियों ने कई मांगों को लेकर सितारंगज सीएचसी में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश आर्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापने के जरिए आशा कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन, कोविड-19 मासिक वेतन, मासिक प्रोत्साहन राशि और अन्य बकाया राशि का भुगतान तत्काल करने की मांग की.
  3. चमोली: भारी बारिश से बाधित हुआ बदरीनाथ हाईवे
    बीती रात बारिश से मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. बारिश के कारण पाखी और पागलखाने के पास मलबा जमा होने से आवाजाही बंद हो गई. हाईवे को निर्माणदायी संस्था के द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा है.
  4. नैनीताल के युवक को मिली पाकिस्तान से फोन पर धमकी !
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सोशल मीडिया में प्रशंसा करने पर नैनीताल के एक युवक को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी युवक ने नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी है. पुलिस फोन नंबर की डिटेल निकालकर कार्रवाई में जुट गई है.
  5. ऋषिकेश: आस्था पथ पर लगेंगे स्पीकर, श्रद्धालु भजन- कीर्तन का उठा सकेंगे आनंद
    मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र में आस्था पथ पर टहलने वाले लोग अब सुबह-शाम भजन- कीर्तन का भी आनंद ले सकेंगे. दरअसल, इसके लिए पालिका अब आस्था पथ पर साउंड सिस्टम लगाने की तैयारी में है. जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
  6. कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- विरोध नौटंकी है तो आगे भी जारी रहेगा
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को सियासी नौटंकी करार दिया. जिसपर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
  7. राजकीय प्रजनन उद्यान केंद्र बनने से काश्तकार होंगे आत्मनिर्भर, बागवानी के सीख रहे गुर
    पौड़ी के खांडयूसैंड में एक राजकीय प्रजनन उद्यान केंद्र बनाया गया है. जहां उद्यान विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से संरक्षित खेती की जा रही है. इस मॉडल की मदद से किसान कृषि, बागवानी के बारे में जानकारी मिल रही है.
  8. सौभाग्य योजना के तहत लाखों घर हुए रौशन, RTI से मिली जानकारी
    प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही बिजली सौभाग्य योजना से करीब 1,53,627 परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान की गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार को कुल 34 करोड़ 3 लाख रुपए खर्च करने पड़े. वहीं विभाग को मात्र 4 करोड़ 2 लाख रुपए की राशि ही प्राप्त हुई है.
  9. सोमेश्वर में पहली बारिश ही बनी मुसीबत, पुलों और गूलों को हुआ नुकसान
    सोमेश्वर क्षेत्र में हुई भारी बरसात और अतिवृष्टि के कारण चनौदा घाटी और लोद घाटी में भारी नुकसान हुआ है. लोद घाटी के लखनाड़ी गांव को जोड़ने वाली लोनिवि की पुलिया और कोटलगढ़ गधेरे के ऊपर बनी मोटर पुल की दीवार क्षतिग्रस्त होने से पुलों के गिरने का खतरा हो गया है. गुरुड़ा गांव में उफनाये गोलू गधेरे में भारी मलबा आने से किसानों के धान के खेत रौखड़ में तब्दील हो गए हैं. गांव का एकमात्र मार्ग बाधित हो गया है. ओलागूंठ-तोलागूंठ पेयजल योजना ठप हो गई है. इससे चनौदा न्याय पंचायत के आधा दर्जन गांवों की पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है.
  10. कोरोना जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया कैदी फरार
    सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सितारगंज जेल से लाया गया कैदी शनिवार सुबह फरार हो गया. कैदी के फरार होने से अस्पताल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है. फरार कैदी दिल्ली का रहने वाला है. ये हत्या के मामले में सितारगंज जेल में बंद था.

  1. कोरोनिल बनी पतंजलि आयुर्वेद के गले की फांस, राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
    राजस्थान हाईकोर्ट ने एक अधिवक्ता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पतंजलि आयुर्वेद की दवा कोरोनिल को लेकर नोटिस जारी किया है. इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महन्ती की खंडपीठ ने की है.
  2. खटीमा: मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
    आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की बैनर तले आशा कार्यकत्रियों ने कई मांगों को लेकर सितारंगज सीएचसी में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश आर्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापने के जरिए आशा कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन, कोविड-19 मासिक वेतन, मासिक प्रोत्साहन राशि और अन्य बकाया राशि का भुगतान तत्काल करने की मांग की.
  3. चमोली: भारी बारिश से बाधित हुआ बदरीनाथ हाईवे
    बीती रात बारिश से मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. बारिश के कारण पाखी और पागलखाने के पास मलबा जमा होने से आवाजाही बंद हो गई. हाईवे को निर्माणदायी संस्था के द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा है.
  4. नैनीताल के युवक को मिली पाकिस्तान से फोन पर धमकी !
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सोशल मीडिया में प्रशंसा करने पर नैनीताल के एक युवक को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी युवक ने नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी है. पुलिस फोन नंबर की डिटेल निकालकर कार्रवाई में जुट गई है.
  5. ऋषिकेश: आस्था पथ पर लगेंगे स्पीकर, श्रद्धालु भजन- कीर्तन का उठा सकेंगे आनंद
    मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र में आस्था पथ पर टहलने वाले लोग अब सुबह-शाम भजन- कीर्तन का भी आनंद ले सकेंगे. दरअसल, इसके लिए पालिका अब आस्था पथ पर साउंड सिस्टम लगाने की तैयारी में है. जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
  6. कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- विरोध नौटंकी है तो आगे भी जारी रहेगा
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को सियासी नौटंकी करार दिया. जिसपर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
  7. राजकीय प्रजनन उद्यान केंद्र बनने से काश्तकार होंगे आत्मनिर्भर, बागवानी के सीख रहे गुर
    पौड़ी के खांडयूसैंड में एक राजकीय प्रजनन उद्यान केंद्र बनाया गया है. जहां उद्यान विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से संरक्षित खेती की जा रही है. इस मॉडल की मदद से किसान कृषि, बागवानी के बारे में जानकारी मिल रही है.
  8. सौभाग्य योजना के तहत लाखों घर हुए रौशन, RTI से मिली जानकारी
    प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही बिजली सौभाग्य योजना से करीब 1,53,627 परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान की गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार को कुल 34 करोड़ 3 लाख रुपए खर्च करने पड़े. वहीं विभाग को मात्र 4 करोड़ 2 लाख रुपए की राशि ही प्राप्त हुई है.
  9. सोमेश्वर में पहली बारिश ही बनी मुसीबत, पुलों और गूलों को हुआ नुकसान
    सोमेश्वर क्षेत्र में हुई भारी बरसात और अतिवृष्टि के कारण चनौदा घाटी और लोद घाटी में भारी नुकसान हुआ है. लोद घाटी के लखनाड़ी गांव को जोड़ने वाली लोनिवि की पुलिया और कोटलगढ़ गधेरे के ऊपर बनी मोटर पुल की दीवार क्षतिग्रस्त होने से पुलों के गिरने का खतरा हो गया है. गुरुड़ा गांव में उफनाये गोलू गधेरे में भारी मलबा आने से किसानों के धान के खेत रौखड़ में तब्दील हो गए हैं. गांव का एकमात्र मार्ग बाधित हो गया है. ओलागूंठ-तोलागूंठ पेयजल योजना ठप हो गई है. इससे चनौदा न्याय पंचायत के आधा दर्जन गांवों की पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है.
  10. कोरोना जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया कैदी फरार
    सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सितारगंज जेल से लाया गया कैदी शनिवार सुबह फरार हो गया. कैदी के फरार होने से अस्पताल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है. फरार कैदी दिल्ली का रहने वाला है. ये हत्या के मामले में सितारगंज जेल में बंद था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.