- कोरोनिल: बचाव करेगा इलाज नहीं, बाबा रामदेव ने बताई ये सभी मुख्य बातें
योगगुरु बाबा रामदेव ने आज दोपहर कोरोनिल से जुड़े विवादों पर जवाब दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देशद्रोही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते हैं, ऐसे मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हुए हैं. उन्होंने पिछले तीन दशकों में करोड़ों लोगों को निरोगी किया है, योग सिखाया है. आज आयुष मंत्रालय ने भी पतंजलि योगपीठ के कार्य की सराहना की है.
- कोरोनिल पर बोले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज- पतंजलि ने दर्शायी है आयुर्वेद की क्षमता
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. देश में अब तक 5 लाख 85 हजार से अधिक मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी ने इस महामारी से इलाज के लिए कोरोनिल आयुर्वेदिक दवा बनाई. जिससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बाबा रामदेव के इस कार्य की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
- खबर का असर: DG लॉ एंड ऑर्डर बोले- कोरोना संक्रमितों से सामाजिक अन्याय पर होगी कार्रवाई
देहरादून में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद लगातार उनके सामाजिक बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं. ईटीवी भारत ने देहरादून के ऐसे परिवारों को दिखाया था, जिसमें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के परिवारों को रोजमर्रा की वस्तुओं से वंचित रखा जा रहा है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने कोरोना पीड़ित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पुलिस ने विश्वास दिलाया कि अगर कोई व्यक्ति ठीक होकर घर आता है और उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी.
- उत्तराखंड: चीन बॉर्डर पर भारत की मजबूत पकड़, देखिए खास रिपोर्ट
चीन-सीमा पर लगातार बढ़ते दबाव के बीच अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तेजी से सीमा सीमाओं की मजबूती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत काफी पहले से की जा चुकी है. उत्तराखंड में किस तरह से पिछले कुछ सालों में केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर चीन-सीमा पर मजबूती की दिशा में काम किया है.
- डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बदला फ्लाइट्स का शेड्यूल, देखें क्या हुआ परिवर्तन
लॉकडाउन 2.0 के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के टाइम में बदलाव किया गया है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि लॉकडाउन 2.0 के बाद हवाई उड़ानों में समय में परिवर्तन किया गया है. इसमें 6 फ्लाइटों के समय में परिवर्तन किया गया है, जो अपनी सेवाएं दे रही हैं. जिसमें दिल्ली की फ्लाइट रोजाना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आ रही है. वहीं, पंतनगर वहीं पंतनगर की फ्लाइट भी रोजाना अपनी सेवा दे रही है. इसी कड़ी में मुंबई की फ्लाइट एक दिन छोड़कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और मुंबई की फ्लाइट भी एक दिन छोड़कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.
- सितारगंज के किसान का कमाल, उगा दी लाल भिंडी
ऊधमसिंह नगर में सितारगंज के किसान अनिलदीप सिंह अनोखी खेती के लिए जाने जाते हैं. अनिलदीप ने अपने फार्म में लाल रंग की भिंडी उगा दी.
- खेलते वक्त गंगनहर में डूबा 21 वर्षीय युवक, तलाश जारी
फुटबॉल खेलते वक्त 21 वर्षीय युवक गंगनहर में डूब गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हादसे के बाद से ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- ई-मेल हैक कर व्यापारी से एक लाख 90 हजार रुपए की ठगी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हाल फिलहाल के दिनों में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. साइबर क्रिमिनल कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. ताजा मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी का है. जहां साइबर ठगों ने ई-मेल हैक कर इलेक्ट्रोमैक सेल्स एजेंसी के मालिक रविन्द्र पॉल सिंह से एक लाख 890 हजार रुपए ठगी कर ली. मामले में रविन्द्र ने नेहरू कॉलोनी थाने में मामला तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- हरिद्वार के डॉ. सतीश कुमार शास्त्री को मिला अंतरराष्ट्रीय गांधी नोबेल शांति पुरस्कार
हरिद्वार जिले के राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर के प्रवक्ता डॉ. सतीश कुमार शास्त्री को अंतरराष्ट्रीय गांधी नोबेल शांति पुरस्कार मिला है. उन्हें साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए ये सम्मान मिला है. विश्वभर से 50 लोगों का चयन गांधी नोबेल शांति पुरस्कार के लिए हुआ है, जिसमें 5 भारतीय भी शामिल हैं. गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से इन सभी को पुरस्कार दिया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह यह पुरस्कार अगले साल लंदन में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा.
- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ किसान कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में किसान कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम को वापस लेने की मांग की.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कोरोलिन दवा
बाबा रामदेव ने कोरोनिल से जुड़े हर प्रश्न का जवाब दिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पतंजलि ने आयुर्वेद की क्षमता दर्शायी है. अब कोरोना संक्रमितों से सामाजिक अन्याय होने पर कार्रवाई होगी. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का शेड्यूल बदल गया है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
news today
- कोरोनिल: बचाव करेगा इलाज नहीं, बाबा रामदेव ने बताई ये सभी मुख्य बातें
योगगुरु बाबा रामदेव ने आज दोपहर कोरोनिल से जुड़े विवादों पर जवाब दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देशद्रोही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते हैं, ऐसे मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हुए हैं. उन्होंने पिछले तीन दशकों में करोड़ों लोगों को निरोगी किया है, योग सिखाया है. आज आयुष मंत्रालय ने भी पतंजलि योगपीठ के कार्य की सराहना की है.
- कोरोनिल पर बोले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज- पतंजलि ने दर्शायी है आयुर्वेद की क्षमता
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. देश में अब तक 5 लाख 85 हजार से अधिक मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी ने इस महामारी से इलाज के लिए कोरोनिल आयुर्वेदिक दवा बनाई. जिससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बाबा रामदेव के इस कार्य की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
- खबर का असर: DG लॉ एंड ऑर्डर बोले- कोरोना संक्रमितों से सामाजिक अन्याय पर होगी कार्रवाई
देहरादून में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद लगातार उनके सामाजिक बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं. ईटीवी भारत ने देहरादून के ऐसे परिवारों को दिखाया था, जिसमें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के परिवारों को रोजमर्रा की वस्तुओं से वंचित रखा जा रहा है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने कोरोना पीड़ित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पुलिस ने विश्वास दिलाया कि अगर कोई व्यक्ति ठीक होकर घर आता है और उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी.
- उत्तराखंड: चीन बॉर्डर पर भारत की मजबूत पकड़, देखिए खास रिपोर्ट
चीन-सीमा पर लगातार बढ़ते दबाव के बीच अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तेजी से सीमा सीमाओं की मजबूती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत काफी पहले से की जा चुकी है. उत्तराखंड में किस तरह से पिछले कुछ सालों में केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर चीन-सीमा पर मजबूती की दिशा में काम किया है.
- डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बदला फ्लाइट्स का शेड्यूल, देखें क्या हुआ परिवर्तन
लॉकडाउन 2.0 के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के टाइम में बदलाव किया गया है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि लॉकडाउन 2.0 के बाद हवाई उड़ानों में समय में परिवर्तन किया गया है. इसमें 6 फ्लाइटों के समय में परिवर्तन किया गया है, जो अपनी सेवाएं दे रही हैं. जिसमें दिल्ली की फ्लाइट रोजाना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आ रही है. वहीं, पंतनगर वहीं पंतनगर की फ्लाइट भी रोजाना अपनी सेवा दे रही है. इसी कड़ी में मुंबई की फ्लाइट एक दिन छोड़कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और मुंबई की फ्लाइट भी एक दिन छोड़कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.
- सितारगंज के किसान का कमाल, उगा दी लाल भिंडी
ऊधमसिंह नगर में सितारगंज के किसान अनिलदीप सिंह अनोखी खेती के लिए जाने जाते हैं. अनिलदीप ने अपने फार्म में लाल रंग की भिंडी उगा दी.
- खेलते वक्त गंगनहर में डूबा 21 वर्षीय युवक, तलाश जारी
फुटबॉल खेलते वक्त 21 वर्षीय युवक गंगनहर में डूब गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हादसे के बाद से ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- ई-मेल हैक कर व्यापारी से एक लाख 90 हजार रुपए की ठगी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हाल फिलहाल के दिनों में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. साइबर क्रिमिनल कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. ताजा मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी का है. जहां साइबर ठगों ने ई-मेल हैक कर इलेक्ट्रोमैक सेल्स एजेंसी के मालिक रविन्द्र पॉल सिंह से एक लाख 890 हजार रुपए ठगी कर ली. मामले में रविन्द्र ने नेहरू कॉलोनी थाने में मामला तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- हरिद्वार के डॉ. सतीश कुमार शास्त्री को मिला अंतरराष्ट्रीय गांधी नोबेल शांति पुरस्कार
हरिद्वार जिले के राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर के प्रवक्ता डॉ. सतीश कुमार शास्त्री को अंतरराष्ट्रीय गांधी नोबेल शांति पुरस्कार मिला है. उन्हें साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए ये सम्मान मिला है. विश्वभर से 50 लोगों का चयन गांधी नोबेल शांति पुरस्कार के लिए हुआ है, जिसमें 5 भारतीय भी शामिल हैं. गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से इन सभी को पुरस्कार दिया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह यह पुरस्कार अगले साल लंदन में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा.
- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ किसान कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में किसान कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम को वापस लेने की मांग की.