ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - देहरादून हिंदी समाचार

कर्नाटक में ऑटो चालक ने ऑटो को एम्बुलेंस में बदला, देशभर में 22.68 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े, पद्म पुरस्कार: अगस्त में टूटी शिक्षा निदेशालय की नींद, केंद्र से अप्रैल में मांगे गये थे आवेदन. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

uttarakhand top ten
टॉप टेन न्यूज उत्तराखंड
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:14 PM IST

1- देशभर में 22.68 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

2- कर्नाटक में ऑटो चालक ने ऑटो को एम्बुलेंस में बदला

कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इलाज के साथ साथ एंबुलेंस की कमी की समस्या का भी सामना कर रहें हैं. एंबुलेंस की कमी के कारण शहर में कई लोगों की मौत हो गई. कोरोना से पीड़ित गरीब लोगों की मदद के लिए स्थानीय ऑटो चालक ने अपने ऑटो को एम्बुलेंस के रूप में परवर्तित कर दिया.

3- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित कई नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR

कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए भीड़भाड़ वाले सभी आयोजन पर सरकार की तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा हौज काजी चौक पर बिना इजाजत कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पार्टी के एक दर्जन नेताओं को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

4- सुशांत मामला: बहन मीतू और एक्स-मैनेजर श्रुति से होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के वित्तीय सौदों की जांच में आगे बढ़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उनकी बहन मीतू सिंह और पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी को तलब किया है.

5- पद्म पुरस्कार: अगस्त में टूटी शिक्षा निदेशालय की नींद, केंद्र से अप्रैल में मांगे गये थे आवेदन

देश के सर्वोच्च नागरिक पद्म पुरस्कारों को लेकर शिक्षा विभाग अब हरकत में आया है जबकि पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अप्रैल 2020 में ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

6- ICC के अंपायर पैनल में शामिल हुए केएन अनंथापदमानाभन, जताई खुशी

केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में जगह मिली है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैनल में केएन अनंथापदमानाभन चौथे भारतीय होंगे और वह नितिन मेनन के आईसीसी के एलिट पैनल में जाने के बाद खाली पड़े स्थान को भरेंगे.

7- कोरोना को मात देने के लिए मुकेश ने तैयार किया काढ़ा मसाला, मार्केट में बढ़ी मांग

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन नए-नए उपाय निकाल रहा है. वहीं, कोरोना के चलते कई लोगों का रोजगार छिना है और लोग रोजगार के साधन ढूंढ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए अभी आयुर्वेदिक काढ़ा फायदेमंद बताया जा रहा है.

8- मसूरी: बारिश से चरमराई विद्युत आपूर्ति, जल्द बहाल करने की मांग

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुछ क्षेत्रों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई ठप हो गई है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

9- खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जलस्तर बढ़ने के कारण अल्केस्वर घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

10- हल्द्वानी: बाजार में बढ़ी पहाड़ी आलू की डिमांड, खिले काश्तकारों के चेहरे

पहाड़ क्षेत्रों में इस बार आलू की पैदावार काफी अच्छी हुई है. ऐसे में काश्तकारों को अच्छा खासा मुनाफा होने का अनुमान है. बरसात की वजह से मैदानी इलाकों में आलू की पैदावार को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में पहाड़ के आलू की डिमांड काफी बढ़ गई है.

1- देशभर में 22.68 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

2- कर्नाटक में ऑटो चालक ने ऑटो को एम्बुलेंस में बदला

कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इलाज के साथ साथ एंबुलेंस की कमी की समस्या का भी सामना कर रहें हैं. एंबुलेंस की कमी के कारण शहर में कई लोगों की मौत हो गई. कोरोना से पीड़ित गरीब लोगों की मदद के लिए स्थानीय ऑटो चालक ने अपने ऑटो को एम्बुलेंस के रूप में परवर्तित कर दिया.

3- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित कई नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR

कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए भीड़भाड़ वाले सभी आयोजन पर सरकार की तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा हौज काजी चौक पर बिना इजाजत कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पार्टी के एक दर्जन नेताओं को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

4- सुशांत मामला: बहन मीतू और एक्स-मैनेजर श्रुति से होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के वित्तीय सौदों की जांच में आगे बढ़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उनकी बहन मीतू सिंह और पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी को तलब किया है.

5- पद्म पुरस्कार: अगस्त में टूटी शिक्षा निदेशालय की नींद, केंद्र से अप्रैल में मांगे गये थे आवेदन

देश के सर्वोच्च नागरिक पद्म पुरस्कारों को लेकर शिक्षा विभाग अब हरकत में आया है जबकि पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अप्रैल 2020 में ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

6- ICC के अंपायर पैनल में शामिल हुए केएन अनंथापदमानाभन, जताई खुशी

केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में जगह मिली है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैनल में केएन अनंथापदमानाभन चौथे भारतीय होंगे और वह नितिन मेनन के आईसीसी के एलिट पैनल में जाने के बाद खाली पड़े स्थान को भरेंगे.

7- कोरोना को मात देने के लिए मुकेश ने तैयार किया काढ़ा मसाला, मार्केट में बढ़ी मांग

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन नए-नए उपाय निकाल रहा है. वहीं, कोरोना के चलते कई लोगों का रोजगार छिना है और लोग रोजगार के साधन ढूंढ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए अभी आयुर्वेदिक काढ़ा फायदेमंद बताया जा रहा है.

8- मसूरी: बारिश से चरमराई विद्युत आपूर्ति, जल्द बहाल करने की मांग

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुछ क्षेत्रों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई ठप हो गई है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

9- खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जलस्तर बढ़ने के कारण अल्केस्वर घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

10- हल्द्वानी: बाजार में बढ़ी पहाड़ी आलू की डिमांड, खिले काश्तकारों के चेहरे

पहाड़ क्षेत्रों में इस बार आलू की पैदावार काफी अच्छी हुई है. ऐसे में काश्तकारों को अच्छा खासा मुनाफा होने का अनुमान है. बरसात की वजह से मैदानी इलाकों में आलू की पैदावार को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में पहाड़ के आलू की डिमांड काफी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.