सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,984 पहुंची, अब तक 42 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,984 पहुंच चुका है. जबकि, 2,405 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 27 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. - कानपुर में बदमाशों के साथ एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम योगी ने जताया दुख
कानपुर के चौबेपुर में बदमाशों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये. एसओ बिठूर समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, एक सब इंस्पेक्टर के साथ 5 सिपाही भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. - मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. सांस लेने में शिकायत के बाद 17 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. - डीजल-पेट्रोल को लेकर सियासत, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
लगातार देश में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनता बेहाल है. वहीं, पेट्रोल-डीजल को लेकर देश और प्रदेश दोनों जगहों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर राजनीति हो रही है. - उत्तराखंड: अनलॉक-2 की गाइड लाइन जारी, दी गई ये रियायतें
उत्तराखंड में अनलॉक-टू को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी है. इसके तहत व्यापारियों को काफी रियायत दी गई हैं. प्रदेश में आवाजाही के अलावा तमाम तरह के समारोह में भी सुव्यवस्थित ढील दी गई है. - अनलॉक-2 : दूसरे दिन 120 श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा एक जुलाई से उत्तराखंड वासियों के लिए शुरू हो गई है. धाम में दूसरे दिन 120 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. प्रदेश के विभिन्न जिलों हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, पोखरी और गैरसैंण के साथ ही स्थानीय श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. - फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामला: डिप्टी कमिश्नर पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी, पुलिस के सवालों की लिस्ट तैयार
संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) देहरादून के फर्जी ट्रांसफर मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश में किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं अब पुलिस इस मामले में परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर सुधांशु गर्ग से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. - उत्तराखंडः चिंता का सबब बना मानव-वन्यजीव संघर्ष, प्रोटेक्शन फोर्स पर काम शुरू
प्रदेश में वनों के करीब रहने वाले लोगों को विलेज वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स के तहत प्रशिक्षण देने पर काम शुरू कर दिया गया है. पिछले दिनों मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए इस प्रोटक्शन फोर्स के गठन का फैसला लिया गया था. जिसमें 400 गांवों के करीब 1000 युवाओं को वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स में जोड़ा जाएगा. - स्नातक छात्रों के लिए खुशखबरी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ कर सकेंगे इंटर्नशिप
स्मार्ट सिटी लिमिटेड नए स्नातक छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आ रहा है. जिसके तहत अलग-अलग विषयों में स्नातक डिग्री हासिल करने वाले 14 छात्रों को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकेगा. - प्रवासियों का लौटना सरकार के लिए अच्छा मौका, पलायन की पीड़ा होगी खत्मः नरेंद्र सिंह नेगी
पौड़ी में अभी तक 80 हजार से ज्यादा प्रवासी अपने गांव लौट चुके हैं. जिन्हें सरकार रोजगार मुहैया कराने और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सभी प्रवासियों को अपने घर पर ही रोकना सरकार के लिए एक बेहतर अवसर बताया है.