सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- प्रदेश में 2102 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1386 लोगों ने जीती 'जंग'
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2102 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 1386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 26 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. - मसूरी: दिल्ली से आई युवती कोरोना पॉजिटिव निकली, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
मसूरी में दिल्ली से आई एक 29 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवती 12 जून को दिल्ली से मसूरी अपने घर आई थी. युवती के संपर्क में आए उसके माता-पिता और भाई को मसूरी के गढ़वाल टैरेस में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है. - आज शहर में दौड़ेगी सिटी बसें, सफर के लिए देना होगा इतना किराया
त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए फैसले में सिटी बस संचालकों को राहत दी गई है. कैबिनेट में सिटी बस व परिवहन विभाग का किराया दोगुना करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद सिटी बस यूनियन ने सरकार का धन्यावद देते हुए आज से शहर में सिटी बस चलाने का निर्णय लिया है. - हल्द्वानी के छात्रों ने बनाई सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस, एक मीटर की दूरी पर बजेगा अलार्म
हल्द्वानी के दो युवाओं ने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए 5 दिन में सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस तैयार की है. यह डिवाइस बिल्कुल आई कार्ड की तरह है और एक मीटर की परिधि में आने पर अलार्म का काम करती है. कोरोना संकट के दौर में यह डिवाइस संक्रमण से बचने के लिए रामबाण साबित हो सकती है. - मौसम अपडेट: कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के जानकारी अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा प्रदेश के नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और टिहरी जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. - भारत-चीन हिंसक झड़प: उत्तराखंड बीजेपी ने दो दिन के लिए किए कार्यक्रम रद्द
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यक्रमों को अगले 2 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की है. इसी के चलते उत्तराखंड में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम और पार्टी के कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश दिए हैं. - कांग्रेस ने निशाने पर हरक सिंह रावत, कहा- श्रमिकों को नहीं मिल रहा था लाभ
भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में गड़बड़ी करने और अपनी पुत्रवधू के एनजीओ को लाभ पहुंचाने के आरोप में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू को हाईकोर्ट का नोटिस मिला है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उन्हें एक साल पहले इस बात का अंदेशा हो गया था कि श्रमिक कार्डों में बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है. - लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पुलिस सख्त, अब तक 40508 लोग अरेस्ट
राज्य में पुलिस की सख्ती के बावजूद लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेशभर में अभी तक लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के तहत 4001 लोगों पर केस दर्ज किया गया है,जबकि 40508 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. - देहरादून के एमकेपी कॉलेज घोटाला मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषी अधिकारियों पर गाज गिरनी तय
राजधानी देहरादून के एमकेपी महिला कॉलेज में हुए 45 लाख के घोटाले के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने तत्कालिक निदेशक, प्राचार्य और राज्य सरकार समेत यूजीसी को नोटिस जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को घोटाले के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. - स्योरी फल पट्टी में सेब के पत्तों पर लगी बीमारी, बागवानों की बढ़ी चिंताएं
राज्य की सबसे बड़ी स्योरी फल पट्टी में इन दिनों सेब के पेड़ की पत्तियां फल लगने से पहले ही झड़ने लगी हैं. जिसके कारण बागवानों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें खींचनी शुरू हो गई हैं. बागवानों की कहना है अगर जिला उद्यान विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र ने जल्द ही इस बीमारी का उपचार नहीं किया तो उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ेगा.