सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: 2023 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 1254 ने जीती 'जंग'
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2023 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल 1254 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान अब तक 26 संक्रमितों की मौत हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. - आज उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मंत्रिमंडल की बैठक होनी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. - महाराष्ट्र के ठाणे से लालकुंआ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर लौटे प्रवासी
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को घर वापस लाने में त्रिवेंद्र सरकार दिन रात काम कर रही है. इसी क्रम में आज सुबह ठाणे से लालकुंआ प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. - श्रीनगर में कोरोना का नया मामला आया सामने, प्रशासन सतर्क
श्रीनगर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक हाल ही में राजस्थान से आया हुआ था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. - मौसम अपडेट: नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड मौसम विभाग पूर्वानुमान अनुसार आज प्रदेश के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. - उत्तराखंड कांग्रेस की मांग, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाए PM
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 20 जवान शहीद हो गए हैं. उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री को इस मामले में तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलानी चाहिए. - जानिए, क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद काफी तल्ख हो चुका है. 15-16 जून की रात लद्दाख के पास गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. वहीं, इस झड़प के दौरान चीनी सेना के कमांडिंग ऑफिसर सहित करीब 40 जवान हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. - पौड़ी में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पौड़ी जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज यमकेश्वर ब्लॉक के तीन और द्वारीखाल ब्लॉक के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 72 हो गई है. जिले में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. - कोरोना से लड़ने के लिए पौड़ी को मिलेंगी 6 हाईटेक एंबुलेंस
पौड़ी में खनन न्यास की रकम से जनपद को 6 हाईटेक एंबुलेंस दी जा रही हैं. इनमें से एक एंबुलेंस लाइफ सपोर्टिंग एंबुलेंस है जो पौड़ी में पहली बार लाई जा रही है. ये मरीजों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. डीएम पौड़ी ने कहा कि कोविड अस्पतालों को अन्य व्यवस्थाओं के लिए रुपया दिया जा रहा है. - राजाजी टाइगर रिजर्व में वन विभाग की टीम पर हमला, 12 लोगों पर मुकदमा
राजधानी देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित रामगढ़ रेंज के जंगलों में कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. आरोप है कि टीम पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला कर्मचारी सहित तीन वन कर्मचारी घायल हो गए हैं.