- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: 27 प्रस्तावों पर बनी सहमति, NIT के अस्थाई कैंपस के लिए दी गई जमीन
बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई है. बैठक में 30 प्रस्ताव रखे गए. इनमें से 27 प्रस्ताव पास हो गए. 27 में से एक प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई. जबकि तीन प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनी पाई. बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार के कार्यकाल में मंत्रिमंडल की ये आखिर बैठक थी.
- प्रवासियों की समस्या पर कांग्रेस ने सीएम को दिए 17 सुझाव, कहा- इससे बेहतर होंगे हालात
कोरोना काल में लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घर वापस लौट कर आये हैं. लॉकडाउन और कोरोना के कारण प्रवासियों का कारोबार और नौकरी सब कुछ छूट गया है. जिसके बाद प्रवासियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कांग्रेस ने अन्य राज्यों से वापस उत्तराखंड लौटे प्रवासियों की समस्याओं के निदान के लिए 17 बिंदुओं का सुझाव पत्र सीएम त्रिवेंद्र रावत के समक्ष रखा है.
- आपदा पीड़ितों की समस्या को लेकर हरदा सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात
पिथौरागढ़ में बारिश कहर बरपा रही है. आपदा में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. प्रकृति का कोप कितना भयावह होता है यह पिथौरागढ़ जनपद में देखने को मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार से मांग की है कि वे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाए. जिसको लेकर हरीश रावत बुधवार शाम को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे.
- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिज्ञासा 97.80 अंकों के साथ हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रही हैं. इंटर की परीक्षा में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. ऊधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
- बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है.
- हरिद्वार: मनसा और चंडी देवी की पहाड़ियों पर भूस्खलन, बाल-बाल बचे लोग
उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड का कहर जारी है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से लोग खौफजदा हैं. हरिद्वार में भी लैंडस्लाइड खतरा शहर पर मंडरा रहा है. हरिद्वार में तेज बारिश की वजह से मनसा देवी मंदिर मार्ग और अंजनी देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से यात्रा कर रहे श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.
- पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी
भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ के बंगापानी और मुनस्यारी तहसील से भूस्खलन की डरावने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तेज बारिश के बाद बंगापानी तहसील के जारा जिबली में पूरा पहाड़ भरभराकर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दूसरा मुनस्यारी-धापा रोड का सामने आया है. जहां लैंडस्लाइड जोन को पार कर रहा शख्स भूस्खलन की चपेट में बाल-बाल आने से बचा.
- जिंदगी पर भारी पड़ती आसमानी आफत, प्रशासन डुगडुगी से कर रहा लोगों को अलर्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में इन दिनों कुदरत ने कोहराम मचा रखा है. भारी बारिश के चलते बागेश्वर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सबसे ज्याद बुरा हाल कपकोट क्षेत्र में है, जहां बीते 12 घंटे में 307.50 एमएम बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिसकी वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सड़कें बंद पड़ी हुई हैं.
- राम मंदिर निर्माण के लिए चारधाम की मिट्टी और पांच प्रयाग के जल का भी होगा प्रयोग
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह है. वहीं राम मंदिर निर्माण में चारों धामों की मिट्टी और पंच प्रयाग के जल का भी प्रयोग किया जाएगा. आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता चारों धामों का जल और मिट्टी लेकर रवाना हुए.
- मॉनसून: अगले 48 घंटे रहेंगे चुनौती भरे, फील्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश
उत्तराखंड में मॉनसून के चलते भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. सभी फील्ड अफसरों को आपदा के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की ताजा खबरें
उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक में 27 प्रस्ताव पास हुए. वहीं, कांग्रेस ने अन्य राज्यों से वापस लौटे प्रवासियों की समस्याओं के निदान के लिए 17 बिंदुओं का सुझाव पत्र सीएम त्रिवेंद्र रावत के समक्ष रखा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: 27 प्रस्तावों पर बनी सहमति, NIT के अस्थाई कैंपस के लिए दी गई जमीन
बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई है. बैठक में 30 प्रस्ताव रखे गए. इनमें से 27 प्रस्ताव पास हो गए. 27 में से एक प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई. जबकि तीन प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनी पाई. बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार के कार्यकाल में मंत्रिमंडल की ये आखिर बैठक थी.
- प्रवासियों की समस्या पर कांग्रेस ने सीएम को दिए 17 सुझाव, कहा- इससे बेहतर होंगे हालात
कोरोना काल में लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घर वापस लौट कर आये हैं. लॉकडाउन और कोरोना के कारण प्रवासियों का कारोबार और नौकरी सब कुछ छूट गया है. जिसके बाद प्रवासियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कांग्रेस ने अन्य राज्यों से वापस उत्तराखंड लौटे प्रवासियों की समस्याओं के निदान के लिए 17 बिंदुओं का सुझाव पत्र सीएम त्रिवेंद्र रावत के समक्ष रखा है.
- आपदा पीड़ितों की समस्या को लेकर हरदा सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात
पिथौरागढ़ में बारिश कहर बरपा रही है. आपदा में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. प्रकृति का कोप कितना भयावह होता है यह पिथौरागढ़ जनपद में देखने को मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार से मांग की है कि वे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाए. जिसको लेकर हरीश रावत बुधवार शाम को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे.
- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिज्ञासा 97.80 अंकों के साथ हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रही हैं. इंटर की परीक्षा में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. ऊधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
- बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है.
- हरिद्वार: मनसा और चंडी देवी की पहाड़ियों पर भूस्खलन, बाल-बाल बचे लोग
उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड का कहर जारी है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से लोग खौफजदा हैं. हरिद्वार में भी लैंडस्लाइड खतरा शहर पर मंडरा रहा है. हरिद्वार में तेज बारिश की वजह से मनसा देवी मंदिर मार्ग और अंजनी देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से यात्रा कर रहे श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.
- पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी
भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ के बंगापानी और मुनस्यारी तहसील से भूस्खलन की डरावने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तेज बारिश के बाद बंगापानी तहसील के जारा जिबली में पूरा पहाड़ भरभराकर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दूसरा मुनस्यारी-धापा रोड का सामने आया है. जहां लैंडस्लाइड जोन को पार कर रहा शख्स भूस्खलन की चपेट में बाल-बाल आने से बचा.
- जिंदगी पर भारी पड़ती आसमानी आफत, प्रशासन डुगडुगी से कर रहा लोगों को अलर्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में इन दिनों कुदरत ने कोहराम मचा रखा है. भारी बारिश के चलते बागेश्वर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सबसे ज्याद बुरा हाल कपकोट क्षेत्र में है, जहां बीते 12 घंटे में 307.50 एमएम बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिसकी वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सड़कें बंद पड़ी हुई हैं.
- राम मंदिर निर्माण के लिए चारधाम की मिट्टी और पांच प्रयाग के जल का भी होगा प्रयोग
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह है. वहीं राम मंदिर निर्माण में चारों धामों की मिट्टी और पंच प्रयाग के जल का भी प्रयोग किया जाएगा. आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता चारों धामों का जल और मिट्टी लेकर रवाना हुए.
- मॉनसून: अगले 48 घंटे रहेंगे चुनौती भरे, फील्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश
उत्तराखंड में मॉनसून के चलते भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. सभी फील्ड अफसरों को आपदा के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.