- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,245 पहुंची, आज मिले 31 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 31 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,45 पहुंच चुका है. जबकि, 422 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में 807 एक्टिव केस हैं.
- CM त्रिवेंद्र ने सोनू सूद को कहा शुक्रिया, सोनू ने किया ट्वीट- बदरी-केदार के दर्शन को जल्द आऊंगा
लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. उत्तराखंड के 55 प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद का आभार जताया और फोन पर बातचीत कर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया.
- रुड़की के गोल्ड मेडलिस्ट शिवम की न्यूजीलैंड में हत्या
न्यूजीलैंड में रुड़की के रहने वाले शिवम की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. शिवम रुड़की के विख्यात साहित्यकार,शिक्षाविद और साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा के पोते हैं. युवक न्यूजीलैंड में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहा था. शिवम की हत्या की सूचना मिलने के बाद से परिजन सदमे में हैं.
- अजय भट्ट ने मोदी सरकार 2.0 की गिनाई उपलब्धियां, कहा- देशहित में उठाए ऐतिहासिक कदम
मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर सांसद अजय भट्ट ने प्रेस वार्ता के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. अजय भट्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा-370, 35ए, तीन तलाक और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज पीएम मोदी देकर देश को नया आयाम दिया है.
- भगवान भरोसे आबकारी विभाग, ट्रांसफर के बाद भी ज्वॉइनिंग नहीं कर रहे अधिकारी
उत्तराखंड में आबकारी विभाग अपने अधिकारियों की आपसी खेमेबाजी का शिकार हो रहा है. आबकारी विभाग के अधिकारी इतने अड़ियल हैं कि शासन के आदेश तक को नहीं मान रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने कई आबकारी अधिकारियों को नई तैनाती दी है, लेकिन अधिकारी नई तैनाती पर जाने को तैयार ही नहीं है. जिसके बाद सरकार अब ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
- डोईवाला: गंगोत्री और यमुनोत्री रेल लाइन का पहला रेलवे स्टेशन बनेगा भानियावाला
पहाड़ में रेल लाइन का सपना ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण के साथ ही साकार होने लगा है. साथ ही चार धामों को आपस में जोड़ने की योजना के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को भी रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है, जिसके लिए रेल विकास निगम ने 2 साल विस्तृत सर्वे कराने के बाद लगभग 20 हजार 500 करोड़ रुपए की गंगोत्री यमुनोत्री रेल लाइन की डीपीआर तैयार करके केंद्र सरकार को भेज दी है.
- रुद्रप्रयाग: कोरोना के आए 14 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 27
रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एसके झा ने कोरोना वायरस के 14 संक्रमित मामले आने पर जनपद वासियों से चिंतित न होने की अपील की है. दरअसल सभी संक्रमित 29 मई को दिल्ली से रुद्रप्रयाग पहुंचे थे. इनको संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 27 हो चुकी है. इस दौरान 8 व्यक्तियों के ठीक होने पर उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है.
- अल्मोड़ाः कोरोना मेडिकल रिपोर्ट छुपाकर घर पहुंचा युवक, हत्या का प्रयास में मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव युवक अपनी मेडिकल रिपोर्ट छुपाकर घर पहुंच गया. दिल्ली से गांव लौटे युवक पर राजस्व पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट छुपाने के मामले में हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. युवक को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है. गैराड़ राजस्व पुलिस ने दिल्ली से लौटे गरूड़ा के युवक पर दन्या थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
- क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ पॉजिटिव मरीज, टांगकर ऐसे लाया गया वापस
रामनगर के छोई स्थित समसारा क्वारंटाइन सेंटर से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है. फरार शख्स 30 किलोमीटर का सफर तय कर रामनगर के ग्रामीण इलाके में पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि छोई स्थित समसारा के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर से कर्मचारियों को धता बताते हुए फरार हो गया था. क्वारंटाइन सेंटर से पॉजिटिव मरीज के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने फरार मरीज को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. जो पूरे इलाके में कॉम्बिंग के जरिए फरार मरीज की तलाश में जुटी रही.
- प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
रुड़की में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति एक युवती के प्रेम में पड़कर उसके साथ मारपीट करता है. इतना ही नहीं उसका पति पूरे परिवार को भी प्रताड़ित करता है. पीड़ित महिला जब विरोध करती है तो आरोपी पति घर में तोड़फोड़, मारपीट और उसे धमकाने का काम करता है. मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - corona virus
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,245 पहुंच गया है. वहीं, उत्तराखंड के 55 प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बॉलीवुड एक्टर सोून सूद का आभार जताते हुए देवभूमि आने का न्योता दिया है. उधर, न्यूजीलैंड में रुड़की के गोल्ड मेडलिस्ट शिवम की हत्या कर दी गई है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की बड़ी खबरें
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,245 पहुंची, आज मिले 31 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 31 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,45 पहुंच चुका है. जबकि, 422 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में 807 एक्टिव केस हैं.
- CM त्रिवेंद्र ने सोनू सूद को कहा शुक्रिया, सोनू ने किया ट्वीट- बदरी-केदार के दर्शन को जल्द आऊंगा
लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. उत्तराखंड के 55 प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद का आभार जताया और फोन पर बातचीत कर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया.
- रुड़की के गोल्ड मेडलिस्ट शिवम की न्यूजीलैंड में हत्या
न्यूजीलैंड में रुड़की के रहने वाले शिवम की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. शिवम रुड़की के विख्यात साहित्यकार,शिक्षाविद और साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा के पोते हैं. युवक न्यूजीलैंड में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहा था. शिवम की हत्या की सूचना मिलने के बाद से परिजन सदमे में हैं.
- अजय भट्ट ने मोदी सरकार 2.0 की गिनाई उपलब्धियां, कहा- देशहित में उठाए ऐतिहासिक कदम
मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर सांसद अजय भट्ट ने प्रेस वार्ता के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. अजय भट्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा-370, 35ए, तीन तलाक और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज पीएम मोदी देकर देश को नया आयाम दिया है.
- भगवान भरोसे आबकारी विभाग, ट्रांसफर के बाद भी ज्वॉइनिंग नहीं कर रहे अधिकारी
उत्तराखंड में आबकारी विभाग अपने अधिकारियों की आपसी खेमेबाजी का शिकार हो रहा है. आबकारी विभाग के अधिकारी इतने अड़ियल हैं कि शासन के आदेश तक को नहीं मान रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने कई आबकारी अधिकारियों को नई तैनाती दी है, लेकिन अधिकारी नई तैनाती पर जाने को तैयार ही नहीं है. जिसके बाद सरकार अब ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
- डोईवाला: गंगोत्री और यमुनोत्री रेल लाइन का पहला रेलवे स्टेशन बनेगा भानियावाला
पहाड़ में रेल लाइन का सपना ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण के साथ ही साकार होने लगा है. साथ ही चार धामों को आपस में जोड़ने की योजना के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को भी रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है, जिसके लिए रेल विकास निगम ने 2 साल विस्तृत सर्वे कराने के बाद लगभग 20 हजार 500 करोड़ रुपए की गंगोत्री यमुनोत्री रेल लाइन की डीपीआर तैयार करके केंद्र सरकार को भेज दी है.
- रुद्रप्रयाग: कोरोना के आए 14 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 27
रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एसके झा ने कोरोना वायरस के 14 संक्रमित मामले आने पर जनपद वासियों से चिंतित न होने की अपील की है. दरअसल सभी संक्रमित 29 मई को दिल्ली से रुद्रप्रयाग पहुंचे थे. इनको संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 27 हो चुकी है. इस दौरान 8 व्यक्तियों के ठीक होने पर उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है.
- अल्मोड़ाः कोरोना मेडिकल रिपोर्ट छुपाकर घर पहुंचा युवक, हत्या का प्रयास में मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव युवक अपनी मेडिकल रिपोर्ट छुपाकर घर पहुंच गया. दिल्ली से गांव लौटे युवक पर राजस्व पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट छुपाने के मामले में हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. युवक को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है. गैराड़ राजस्व पुलिस ने दिल्ली से लौटे गरूड़ा के युवक पर दन्या थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
- क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ पॉजिटिव मरीज, टांगकर ऐसे लाया गया वापस
रामनगर के छोई स्थित समसारा क्वारंटाइन सेंटर से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है. फरार शख्स 30 किलोमीटर का सफर तय कर रामनगर के ग्रामीण इलाके में पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि छोई स्थित समसारा के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर से कर्मचारियों को धता बताते हुए फरार हो गया था. क्वारंटाइन सेंटर से पॉजिटिव मरीज के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने फरार मरीज को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. जो पूरे इलाके में कॉम्बिंग के जरिए फरार मरीज की तलाश में जुटी रही.
- प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
रुड़की में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति एक युवती के प्रेम में पड़कर उसके साथ मारपीट करता है. इतना ही नहीं उसका पति पूरे परिवार को भी प्रताड़ित करता है. पीड़ित महिला जब विरोध करती है तो आरोपी पति घर में तोड़फोड़, मारपीट और उसे धमकाने का काम करता है. मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.