शाम 7 बजे 10 बड़ी खबर....
- देश में मृतकों को आंकड़ा 2100 के पार, 62,939 संक्रमित
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62,932 है. वहीं, 2100 से ज्यादा मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. शनिवार को 4 नए कोरोना संक्रमित उधम सिंह नगर में पाए गए. वही, एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया हैं. वहीं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 पहुंच चुकी है. - 'प्रवासियों का बाहर नहीं छोड़ सकती सरकार'
उत्तराखंड के प्रवासी लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्हें रोजाना हजारों की संख्या में वापस लाया जा रहा है. वहीं, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, राज्य सरकार कोरोना काल में अपने लोगों को बाहर नहीं छोड़ सकती है. - सीबीएसई का बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से कई आदेश जारी किए गए हैं. इसमें बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां तय की गई है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए भी कुछ खास निर्देश दिए गए हैं. - टेक्नोलॉजी के जरिए कोरोना से जंग
उत्तराखंड में कोरोना से जंग लड़ने के लिए अब टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है. देहरादून स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में बड़ी स्क्रीन पर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई GIS एप्लिकेशन की मदद से कोविड-19 मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. - कोरोना के साथ डेंगू ने भी बढ़ाई मुश्किलें
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ काफी तेजी बढ़ रहा है, जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. लेकिन इस बीच हुई बेमौसम बारिश ने डेंगू के लार्वा को पनपने की अनुकूल परिस्थितियां पैदा कर दी है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. - अचानक बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है. राजधानी देहरादून समेत पछवादून में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू गई है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. - लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
कुपवाड़ा में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल की हार्ट अटैक से 7 मई को मौत हो गई थी. वहीं,आज उनके पार्थिव शरीर रामनगर लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया - 'नाबार्ड' दिलाएंगा जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति
नाबार्ड यानी राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने अब खेती में बंदरों और सुंअरों से निजात पाने के लिए फैंसिंग तार बाड़ का पायलट प्रोजेक्ट जमीन पर उतार दिया है. जिसकी शुरुआत चमोली जिले के जोशीमठ और दशोली ब्लॉक से हो चुकी है. - श्रम विभाग हेल्पलाइन पर शिकायतों की लगी झड़ी
उत्तराखंड श्रम विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान कारखानों और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को वेतन, मजदूरी और काम संबंधी किसी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए बनाई गई हेल्पलाइन पर 9 मई तक 561 शिकायतें दर्ज हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा फैक्ट्री के मजदूरों की समस्या से संबंधित शिकायतें दर्ज हुई है