- खुले बदरीनाथ के कपाट
बदरीनाथ धाम के कपाट शुक्रवार तड़के चार बजकर 30 मिनट पर खोल दिए गए. इससे पहले गुरुवार को भगवान बदरी विशाल के धाम को 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया. बदरीनाथ का सिंह द्वार, मंदिर परिसर, परिक्रमा स्थल और तप्त कुंड के साथ ही विभिन्न स्थानों को सैनेटाइज किया गया. - देश में मृतकों का आंकड़ा 2,415, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार
देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,003 पहुंच चुका है. वहीं संक्रमण से अबतक 2,549 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 24 घंटे में 3,722 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 135 लोगों की मौत हुई है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में आज 6 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. प्रदेश में आज उधम सिंह नगर में 3 नए कोरोना संक्रमित और देहरादून में 3 नए संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. - हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना
विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना - 15 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में बढ़ा संक्रमण का खतरा
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच प्रवासियों का उत्तराखंड लौटना जारी है. ऐसे में इन प्रवासियों की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. प्रदेश में अबतक 15 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वही, उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से पहले से भी ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की है. - विशेष ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे 1,341 प्रवासी
हरिद्वार में आज अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लेकर तीसरी स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन के जरिए बेंगलुरु से 1,341 लोगों को लाया गया. स्टेशन पर पहुंचते ही लोगों ने त्रिवेंद्र सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये. - उत्तराखंडः ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. - उत्तराखंड में रेंडम सैंपलिंग को लेकर जारी हुए आदेश
- हल्द्वानी के युवक की नाइजीरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- उत्तराखंड के 16000 से अधिक शिक्षकों को राहत