3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों से ई-संवाद किया. सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों से स्वरोजगार पर जोर देने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा और पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा. - CM त्रिवेंद्र बोले- हवा में फैल रहा कोरोना, श्याम जाजू हुए सेल्फ क्वारंटाइन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि हवा में भी कोरोना वायरस फैल रहा है. इसे देखते हुए हमें बेहद सतर्कता की जरूरत है. किसी भी तरह की लापरवाही से हम खुद को और अपने आसपास वाले लोगों को खतरे में डाल सकती हैं. - रुड़की में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोतवाली सील
रुड़की की गंगनहर कोतवाली में तैनात एक महिला दारोगा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरी कोतवाली को सील किया गया है. साथ ही कोतवाली प्रभारी सहित स्टॉफ को क्वारंटाइन करने की प्रकिया शुरू की गई है. - काशीपुर में बढ़े लॉकडाउन से नैनीताल की सीमाएं सील, प्रशासन सतर्क
कोरोना संमक्रण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए काशीपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते जनपद नैनीताल से लगी सीमाओं को सील कर दिया है. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,537, अबतक 2,816 स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,537 पहुंच चुका है. जबकि, 2,786 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अलावा 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. - सावन के दूसरे सोमवार को भगवान अमरनाथ की आरती में जुटे श्रद्धालु
देशभर के शिवालयों में भक्त अलग-अलग तरीकों से शिव की उपासना करते हैं. अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने आज सावन के दूसरे सोमवार को सुबह होने वाली आरती-पूजा में हिस्सा लिया. - गुलजार होने लगे राजधानी के पर्यटन स्थल, आप भी हो जाएंगे खूबसूरती के कायल
लॉकडाउन से पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड की आर्थिकी को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अनलॉक 2.0 में राज्य सरकार ने देहरादून के कुछ पर्यटक स्थलों को सैलानियों के लिए खोल दिया है, जिससे राज्य सरकार की आर्थिकी को फायदा पहुंच सके. - भगवान शिव के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी, दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन का आज दूसरा सोमवार है. सभी मंदिर भगवान शिव शंकर के जयकारों से गूंज रहे हैं. शिव शंकर के ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान शिव का जलाभिषेक करने उमड़ी. साथ ही लोगों द्वारा सोशल-डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. - धराशायी हुई भाजपा नेताओं की उम्मीदें, मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर दायित्वों तक पर लगा ब्रेक?
पिछले 4 सालों से भाजपा के विधायक और नेता सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार करते रह गये. उन्हें उम्मीद थी कि आज नहीं तो कल तो मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी, या दायित्व दिया जाएगा. मगर 4 सालों से नेताओं की यह उम्मीदें अब अधूरी ही रहने की संभावनाएं हैं. - मैदानी इलाके बन रहे कोरोना के सेंटर, पहाड़ों में संक्रमण हुआ कम
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बावजूद इसके पहाड़ कोरोना के पंजे से मुक्त होता दिख रहा है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोरोना अपनी जड़ें जमा रहा है. ऐसे में सरकार को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है.