ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद

बदरीनाथ हाईवे सोमवार देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद है. जिले में भारी बारिश के चलते हाईवे मलबे से पट गया है. वहीं हाईवे पर बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्री रात से ही फंसे हुए हैं. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

dehradun news
दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 1:00 PM IST

दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें..

1. भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्री परेशान

बदरीनाथ हाईवे सोमवार देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद है. जिले में भारी बारिश के चलते हाईवे मलबे से पट गया है. वहीं हाईवे पर बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्री रात से ही फंसे हुए हैं. वहीं प्रशासन द्वारा हाईवे को खोलने का कार्य जारी है.

2. रुद्रप्रयाग के बाद टिहरी हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश का बना दूसरा जिला

रुद्रप्रयाग के बाद अब टिहरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. जिसके बाद टिहरी प्रदेश का दूसरा कोरोना मुक्त जिला बन गया है. वहीं अब टिहरी गढ़वाल कोरोना के खिलाफ जंग में पूरे प्रदेश का सिरमौर बनकर उभरा है. 420 संक्रमितों में से अब जिले में लगभग 415 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. टिहरी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर पांच के पंच का ऐसा फार्मूला तैयार किया, जिसे अब प्रदेश के अन्य जिले भी लागू कर रहे हैं.

3. कोरोना काल में सैलानियों के न आने से चौपट हुआ होटल व्यवसाय, सरकार से लगाई गुहार

जौनसार बावर का चकराता क्षेत्र अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पर्यटकों की पहली पसंद रहा है. पर्यटन होटल व्यवसाय और स्थानीय दुकानदारों के रोजगार का साधन भी रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों ने यहां का रुख करना बंद कर दिया है. जिससे होटल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

4. भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे बंद, वाहनों की लगी कतार

उत्तरकाशी जनपद में हो रही बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे धरासू पुराने थाने के समीप बंद हो गया. जिसके बाद से ही बीआरओ की मशीनरी हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. वहीं यमुनोत्री हाईवे सोमवार से रानाचट्टी के समीप गदेरे के बहाव में बहने से दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिसे एनएच विभाग दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.

5. प्रियंका गांधी वाड्रा के बंगले को सांसद बलूनी को दिए जाने पर कांग्रेसी खफा

राज्यसभा सांसद और भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बंगला आवंटित होने के बाद कांग्रेसियों में नाराजगी देखी जा रही है. कांग्रेसियों का कहना है कि इस समय देश-प्रदेश के सामने कोरोना, महंगाई, सीमाओं पर तनाव जैसी बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन सरकार कभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल से जंग लड़ रही है, तो कभी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आवास खाली करवाने में लगी हुई है.

6. कोरोना महामारी के चलते वकीलों की हालत खराब, सरकार से लगाई गुहार

लॉकडाउन का असर आम आदमी के साथ साथ न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं पर भी पड़ा है. न्यायालय में काम कम होने के चलते वकीलों की भी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है. ऐसे में अधिवक्ताओं ने सरकार से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है. वहीं नए अधिवक्ता वकालत का काम छोड़ अन्य काम करने को तैयार हैं.

7. सावन के पहले सोमवार पर कोरोना की मार, ई-पास के बाद भी बॉर्डर से बैरंग लौट रहे लोग

भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. आज सावन का पहला सोमवार है. शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव इस माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, लेकिन इस बार सावन के सोमवार पर कोरोना संक्रमण का कहर भारी है.

8. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 467 मौतें, 22,252 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल 7,19,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा.

9. हल्द्वानी: भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन

भारी बरसात के अनुमान पर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित किया हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित जगहों पर आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा जेसीबी मशीनों को तैनात किया है. इसके अलावा बरसात के समय लोगों को नदियों और नालों को पार न करने के निर्देश जारी किए हैं.

10. हरिद्वार: जिले की सीमाओं पर पुलिस की मुस्तैदी, ये है वजह

हर साल लाखों कांवड़िया अपने नगरों व कस्बों से तीर्थ नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने पहुंचा करते थे. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने शिवभक्तों के हरिद्वार आगमन पर रोक लगाई है. वहीं इस बीच कोई नियमों का उल्लंघन न करें इसको लेकर पुलिस सतर्क है.

दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें..

1. भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्री परेशान

बदरीनाथ हाईवे सोमवार देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद है. जिले में भारी बारिश के चलते हाईवे मलबे से पट गया है. वहीं हाईवे पर बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्री रात से ही फंसे हुए हैं. वहीं प्रशासन द्वारा हाईवे को खोलने का कार्य जारी है.

2. रुद्रप्रयाग के बाद टिहरी हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश का बना दूसरा जिला

रुद्रप्रयाग के बाद अब टिहरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. जिसके बाद टिहरी प्रदेश का दूसरा कोरोना मुक्त जिला बन गया है. वहीं अब टिहरी गढ़वाल कोरोना के खिलाफ जंग में पूरे प्रदेश का सिरमौर बनकर उभरा है. 420 संक्रमितों में से अब जिले में लगभग 415 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. टिहरी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर पांच के पंच का ऐसा फार्मूला तैयार किया, जिसे अब प्रदेश के अन्य जिले भी लागू कर रहे हैं.

3. कोरोना काल में सैलानियों के न आने से चौपट हुआ होटल व्यवसाय, सरकार से लगाई गुहार

जौनसार बावर का चकराता क्षेत्र अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पर्यटकों की पहली पसंद रहा है. पर्यटन होटल व्यवसाय और स्थानीय दुकानदारों के रोजगार का साधन भी रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों ने यहां का रुख करना बंद कर दिया है. जिससे होटल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

4. भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे बंद, वाहनों की लगी कतार

उत्तरकाशी जनपद में हो रही बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे धरासू पुराने थाने के समीप बंद हो गया. जिसके बाद से ही बीआरओ की मशीनरी हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. वहीं यमुनोत्री हाईवे सोमवार से रानाचट्टी के समीप गदेरे के बहाव में बहने से दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिसे एनएच विभाग दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.

5. प्रियंका गांधी वाड्रा के बंगले को सांसद बलूनी को दिए जाने पर कांग्रेसी खफा

राज्यसभा सांसद और भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बंगला आवंटित होने के बाद कांग्रेसियों में नाराजगी देखी जा रही है. कांग्रेसियों का कहना है कि इस समय देश-प्रदेश के सामने कोरोना, महंगाई, सीमाओं पर तनाव जैसी बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन सरकार कभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल से जंग लड़ रही है, तो कभी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आवास खाली करवाने में लगी हुई है.

6. कोरोना महामारी के चलते वकीलों की हालत खराब, सरकार से लगाई गुहार

लॉकडाउन का असर आम आदमी के साथ साथ न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं पर भी पड़ा है. न्यायालय में काम कम होने के चलते वकीलों की भी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है. ऐसे में अधिवक्ताओं ने सरकार से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है. वहीं नए अधिवक्ता वकालत का काम छोड़ अन्य काम करने को तैयार हैं.

7. सावन के पहले सोमवार पर कोरोना की मार, ई-पास के बाद भी बॉर्डर से बैरंग लौट रहे लोग

भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. आज सावन का पहला सोमवार है. शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव इस माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, लेकिन इस बार सावन के सोमवार पर कोरोना संक्रमण का कहर भारी है.

8. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 467 मौतें, 22,252 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल 7,19,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा.

9. हल्द्वानी: भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन

भारी बरसात के अनुमान पर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित किया हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित जगहों पर आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा जेसीबी मशीनों को तैनात किया है. इसके अलावा बरसात के समय लोगों को नदियों और नालों को पार न करने के निर्देश जारी किए हैं.

10. हरिद्वार: जिले की सीमाओं पर पुलिस की मुस्तैदी, ये है वजह

हर साल लाखों कांवड़िया अपने नगरों व कस्बों से तीर्थ नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने पहुंचा करते थे. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने शिवभक्तों के हरिद्वार आगमन पर रोक लगाई है. वहीं इस बीच कोई नियमों का उल्लंघन न करें इसको लेकर पुलिस सतर्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.