1. CM धामी ने की घोषणा, नेचुरोपैथी डॉक्टरों का होगा पंजीकरण, बोले- अस्पताल खोलने में सरकार की मदद करे पतंजलि
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन कार्यक्रम (Acharya Balkrishna birthday) में हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) डॉक्टरों का पंजीकरण (registration of Naturopathy doctors) करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पतंजलि उत्तराखंड में विश्व स्तरीय नेचुरोपैथी अस्पताल खोलने में सरकार की मदद करेगा.
2. UKSSSC पेपर लीक मामला: आरोपी महेंद्र से नकलचियों के बैंक चेक बरामद, हो सकती है कई गिरफ्तारियां
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच लगातार जारी है. इस गोरखधंधे का नेटवर्क इतने बड़े पैमाने की ओर इशारा कर रहा है कि, हर गिरफ्तारी के बाद मिलने वाले साक्ष्य STF को आगे की ओर बढ़ने में मजबूर कर रहे हैं. एक दिन पहले ही जेल से कोर्ट आदेश पर 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिए गए न्यायिक कर्मी जवान महेंद्र चौहान के काशीपुर ठिकाने से नकलचियों से वसूले गए बैंक चेक सहित परीक्षा पेपर और अहम सबूत बरामद किए गए हैं. ये सबूत इस case में आगे कड़ियों को जोड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं.
3. उत्तराखंड को जल्द मिलेगी कैंसर इंस्टीट्यूट की सौगात, तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड में राज्य वासियों को जल्द ही प्रदेश के पहले कैंसर इंस्टीट्यूट की सौगात मिलने जा रही है. खास बात यह है कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को कैंसर इंस्टिट्यूट का लाभ मिलने लगेगा. फिलहाल, इसके लिए अधिकारी तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटे हुए हैं.
4. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई करती है. उन्होंने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा छोड़ने वाले नेताओं पर तुरंत भाजपा सरकार कार्रवाई करती है. भाजपा ज्वाइन करने पर कार्रवाई की फाइल एकदम गायब हो जाती है.
5. तीन महीने के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने दंपति को किया अरेस्ट, 6 शादियां रचा चुकी है महिला
पुलभट्टा थाना क्षेत्र से 2 मई को जिस तीन महीने के बच्चे का अपहरण किया गया (kidnapping of three month old baby) था, उसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस ने इस मामले में दंपति को गिरफ्तार किया (Rudrapur Police arrest couple) है. उन्होंने ही बच्ची का अपहरण किया था. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया.
6. NH-58 नरकोटा के पास बाधित, भरभरा कर गिरा पहाड़, देखें वीडियो
पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से बार बार मार्ग बंद हो रहे हैं. श्रीनगर रुद्रप्रयाग के बीच नरकोटा में भारी भूस्खलन से श्रीनगर बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है. दोपहर नरकोटा के पास चट्टान भरभरा नीचे रोड आ गई. फिलहाल लोक निर्माण विभाग श्रीनगर डिविजन मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है.
7. अमेरिकन यूनिवर्सिटी से अपर्णा जोशी को मिली 1.64 करोड़ की स्कॉलरशिप
उत्तराखंड की बेटियां लगातार देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. नैनीताल की एक बेटी ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. हल्द्वानी की अपर्णा जोशी को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने 1.64 करोड़ की छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया है. अपर्णा इस समय डब्ल्यूएसपी इंडिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर काम कर रही हैं.
8. श्रीनगर एनआईटी में CUET का एग्जाम हुआ रद्द, छात्रों ने किया हंगामा
आज CUET एग्जाम न होने के कारण दूर दराज से आये छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे नाराज होकर गढ़वाल विवि के छात्र संगठन जय हो ने इसके खिलाफ विवि. परिसर में जोरदार हंगामा किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने गढ़वाल विवि और शिक्षा मंत्रालय का पुतला भी फूंका.
9. VIDEO: तिरंगा लेकर युवक ने गंगा नदी में लगाई छलांग, लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि एक युवक ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज लेकर गंगा नदी में छलांग लगा दी. वहीं, आसपास खड़े लोग युवक का जोश देखकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगे.
10. मजदूर के खाते में ऐसे ही नहीं आए ₹95 लाख, यूपी के पीलीभीत से जुड़ा बड़ी साजिश का लिंक
एक दिहाड़ी मजदूर के खाते से ₹95 लाख का ट्रांजेक्शन (Transactions worth lakhs in the account of the laborer) होने और तीन लोगों के खाते में करीब 3 करोड़ रुपए की रकम के लेनदेन मामले में घंटों की पूछताछ के बाद एक नया मोड़ आया है. अब इस मामले के तार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जुड़ (Transactions worth lakhs connected to Pilibhit) गए हैं. जांच में सामने आया है कि पीलीभीत के किसी व्यक्ति ने पूर्व सांसद के बेटे व बेटी के माध्यम से हरिद्वार में कई लोगों के खाते खुलवाए थे. हर खाते को खुलवाने के एवज में उन्हें तीन हजार रुपए देने की बात सामने आई है.