डोइवाला: राजकीय इंटर कॉलेज दुधली के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश दर्शन योजना की घोषणा की. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्र-छात्राओं को देश दर्शन योजना के तहत सरकारी खर्च पर देश की यात्रा कराई जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता के समय छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्रों को रेल और हवाई सफर से देश भ्रमण कराया जायेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरकार की कोशिश है कि छात्र अधिक मेहनत करें और अच्छे अंक प्राप्त करें, इसी के तहत देश दर्शन योजना की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: यूकेडी दुग्ध संघ के खिलाफ हुई मुखर, प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश-दर्शन योजना की शुरुआत नए साल से हो जाएगी. परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं इस योजना के तहत देश भ्रमण कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए छात्रों को अच्छी मेहनत करनी होगी.