ETV Bharat / state

मौसम: आज तापमान 40 डिग्री से. के पार जाने की संभावना

केंद्रीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई जिलों में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, कई जगह पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : May 25, 2020, 9:14 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:32 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सूरज आग उगल रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है. रविवार को दून में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन था. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने की उम्मीद है. आज (सोमवार) की बात करें तो आज भी तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहने के आसार हैं. मैदानी जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जाने की संभावना है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.

पढ़ें- CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज

रविवार को ये था उत्तराखंड के शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 39.2 22.6
उत्तरकाशी 28.3 18.2
मसूरी27.5 17.4
टिहरी28.017.3
हरिद्वार41.2 23.3
जोशीमठ22.4 14.9
पिथौरागढ़32.2 15.9
अल्मोड़ा32.516.3
मुक्तेशवर28.815.9
नैनीताल28.3 18.0
उधम सिंह नगर39.625.4

देहरादून: उत्तराखंड में सूरज आग उगल रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है. रविवार को दून में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन था. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने की उम्मीद है. आज (सोमवार) की बात करें तो आज भी तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहने के आसार हैं. मैदानी जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जाने की संभावना है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.

पढ़ें- CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज

रविवार को ये था उत्तराखंड के शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 39.2 22.6
उत्तरकाशी 28.3 18.2
मसूरी27.5 17.4
टिहरी28.017.3
हरिद्वार41.2 23.3
जोशीमठ22.4 14.9
पिथौरागढ़32.2 15.9
अल्मोड़ा32.516.3
मुक्तेशवर28.815.9
नैनीताल28.3 18.0
उधम सिंह नगर39.625.4
Last Updated : May 25, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.