देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार यानि आज भी राज्य भर में बारिश के कोई असर नहीं दिख रहे हैं. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में आज भी धूप खिली रहेगी. हालांकि कोहरे के कारण कुछ जिलों में देरी से लोगों को सूर्य देव के दर्शन होंगे. हालांकि बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण मौसम में नमी कम रहेगी और सूखी ठंड का सामना लोगों को करना होगा.
मौसम विभाग ने आज फिर एक बार कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उधम सिंह नगर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अंदेशा जताया गया है कि इस दौरान उधम सिंह नगर जिले के कुछ क्षेत्रों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे को लेकर हरिद्वार जिले में भी हालत लोगों के लिए कुछ मुश्किलों भरे रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि हरिद्वार जिले के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यानी हरिद्वार जिले के कई हिस्सों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.इस दौरान राज्य भर में तापमान काफी कम रहेंगे और प्रदेश के लोगों को बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण सूखी ठंड का भी सामना करना होगा.
पढ़ें-बारिश और बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात, 'धरती पुत्र' की बढ़ी परेशानियां
दरअसल, काफी समय से राज्य में बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है, लिहाजा वातावरण में नमी की कमी आंकी जा रही है. इस दौरान मौसम विभाग ने सुबह और रात के समय यात्रा करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए हैं. उधर दूसरी तरफ मैदानी जिलों में कोहरा काफी ज्यादा होने के कारण इसका असर फसल पर भी पड़ सकता है.प्रदेश में तापमान को लेकर राजधानी देहरादून के लिए भविष्यवाणी की गई है. इसमें देहरादून जिले में भी कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाए रहने की आशंका है. आकलन के अनुसार देहरादून जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.