ETV Bharat / state

प्रदेश के इन तीन जिलों में बारिश का अंदेशा, देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - Uttarakhand rain alert

Rain Alert in Uttarakhand मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन पर्वतीय जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही देहरादून में मौसम साफ रहेगा. वहीं इन दिनों रुक-रुक कर बारिश होने से गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 10:43 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है. मौसम का मिजाज कभी तल्ख तो कभी सामान्य बना हुआ है. इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. साथ ही सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जबकि मैदानी जिलों में हल्की गर्मी बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. लेकिन मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

पल-पल बदल रहा मौसम: गौर हो कि प्रदेश में बीते दिनों बारिश से ठंड का अहसास होने लगा है. साथ ही सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने लगी हैं. वहीं मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. जहां सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सैलानियों की आमद बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि मानसून सीजन में आपदा से व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. जिसकी भरपाई वो इस त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद लगाए हुए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में चारधाम का श्वेत श्रृंगार, बर्फबारी के बीच विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर में कलश स्थापना, होगा कायाकल्प

प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश: बता दें कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. जिससे लोगों को बारिश से निजात नहीं मिल पा रही है और रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है.वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिले चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो आज यहां मौसम साफ रहेगा.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है. मौसम का मिजाज कभी तल्ख तो कभी सामान्य बना हुआ है. इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. साथ ही सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जबकि मैदानी जिलों में हल्की गर्मी बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. लेकिन मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

पल-पल बदल रहा मौसम: गौर हो कि प्रदेश में बीते दिनों बारिश से ठंड का अहसास होने लगा है. साथ ही सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने लगी हैं. वहीं मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. जहां सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सैलानियों की आमद बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि मानसून सीजन में आपदा से व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. जिसकी भरपाई वो इस त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद लगाए हुए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में चारधाम का श्वेत श्रृंगार, बर्फबारी के बीच विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर में कलश स्थापना, होगा कायाकल्प

प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश: बता दें कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. जिससे लोगों को बारिश से निजात नहीं मिल पा रही है और रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है.वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिले चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो आज यहां मौसम साफ रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.