देहरादून: उत्तराखंड में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी जिलों में तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
तीनों जिलों में बारिश के आसार: गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना है और चारों ओर हरियाली आंखों को सुकून दे रही है. वहीं प्रदेश में लोगों को बारिश से निजात नहीं मिल रही है. रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. जबकि मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा में मौसम बन रहा बाधक, हेली नहीं भर पा रहे उड़ान, श्रद्धालु परेशान
देहरादून में छाए रहेंगे बादल: मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.वहीं बात देहरादून की करें तो आज यहां आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल विकसित हो सकते हैं.
केदारनाथ में मौसम की बेरुखी: बता दें कि बीते दिन मौसम खराब होने से केदारनाथ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. जिससे लोगों को मौसम सामान्य होने का इंतजार करना पड़ रहा है और कई लोगों ने अपने टिकट कैंसिल करना पड़ा.