देहरादून: उत्तराखंड में धीरे-धीरे मानसूनी बारिश कम होती जा रही है.वहीं अभी भी प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं, जहां धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आ रहा है. भारी बारिश से मार्गों पर आया मलबा हटाया जा रहा है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश का अंदेशा: प्रदेश में अभी लोगों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अनुमान लगाया है.मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से 21 लिंक रोड बंद, 60 से अधिक गांवों का कटा संपर्क
आसमान में छाए रहेंगे बादल: बात राजधानी देहरादून की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज शहर में बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया गया है. बता दें कि इस मानसून सीजन में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है. कई लोगों के आशियाने भूस्खलन की चपेट में आने से जमींदोज हो गए तो कई लोगों को जान तक गंवाना पड़ा है. प्रदेश में कनेक्टिविटी की बात करें तो प्रदेश में बारिश के कारण कई मार्ग मलबे से पटे हुए हैं, संबंधित विभाग मार्गों से मलबा हटाने में जुटा है. जिससे जल्द जल्द यातायात बहाल किया जा सके. बारिश के कारण कई मार्ग खुलने के बाद फिर बंद हो रहे हैं, विभाग ने ऐसे मार्गों पर जेसीबी मशीन की तैनाती की है.