देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पहाड़ के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है.
पहाड़ी क्षेत्रों हो रही बर्फबारी: उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 3 हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ मंदिर परिसर में 5 फीट तक बर्फ जम चुकी है. बारिश और बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में भी सर्दी का प्रकोप है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी क्षेत्रों में जोरदार सर्दी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- fire in sugarcane fields: लक्सर में गन्ने के खेतों में लगी भीषण आग, पल भर में फसल हुई राख
प्रदेश में तपमान: तापमान की बात करें तो आज राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम तापमान 21°C रहेगा, मसूरी में न्यूनतम तापमान -1°C और अधिकतम तापमान 8°C रहेगा. तो वहीं, नैनीताल में आज न्यूनतम तापमान 2°C और अधिकतम तापमान 13°C रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सप्ताह में कुछ जनपदों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- Uttarayani Mela: पहली बार उत्तरायणी मेले में हुआ दंगल, उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने मारी बाजी
वहीं, नैनीताल जिला प्रशासन बारिश और बर्फबारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिन स्थानों पर ज्यादा बर्फबारी होती है. वहां बर्फ हटाने के लिए जेसीबी और पोकलैंड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बरसात के मद्देनजर भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वहीं, कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि पुलिस को भी भारी बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रखा गया है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होता है. लिहाजा किसी प्रकार की दुर्घटना या परेशानी ना हो उसकी लिहाज से भी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं.