देहरादून: प्रदेश में ठंड का प्रकोप कम होता जा रहा है, जिससे लोगों को थोड़ा राहत मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम साफ बने रहने के आसार हैं. दिन के समय निकली धूप लोगों को गर्मी का अहसास करा सकती है. बात अगर तापमान की करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: CM ने गैरसैंण रवाना होने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दिए संकेत
प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप अब दिन-ब- दिन कम होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के मैदानी इलाकों के अधिकतम तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
विभिन्न इलाकों में आज का तापमान...