देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा (cold in uttarakhand) हुआ है. प्रदेश भर में लोग ठंड से परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज ( बुधवार, 12 जनवरी) राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छायें रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग में इन दो जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: बागेश्वर में दिनदहाड़े घूम रहा गुलदार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
राजधानी देहरादून की बात करें यहां आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मसूरी में अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
क्या है 'येलो अलर्ट' के मायने?: मौसम विशेषज्ञ खास जगह पर मौसम की चेतावनी जारी करने के लिए कई रंगों के कोड को दर्शाते हैं. चेतावनी कुछ दिनों तक विशेष क्षेत्र के मौसम पूर्वानुमान डेटा का विश्लेषण करने के बाद दी जाती है. येलो मौसम की चेतावनी बेहद खराब मौसम का संकेत होती है. येलो के संकेत से मौसम के और भी बदतर होने का अनुमान लगाया जाता है. लोगों को रोजाना की गतिविधियों में बाधा पहुंचने के लिए सजग रहने को कहा जाता है. बाढ़ या भारी बारिश के दौरान भी इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते हैं.
इन जगहों पर ये रहेगा तापमान-