देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. राज्य में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा (cold in uttarakhand) हुआ है. प्रदेश भर में लोग ठंड से परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार, 11 जनवरी) राज्य के कई 2500 मीटर अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क होने के बावजूद भी शीतशहर का प्रकोप जारी रहेगा. अधिकांश जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
राजधानी देहरादून की बात करें यहां आज धूप खिलने के साथ ही अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मसूरी में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन जगहों पर ये रहेगा तापमान-
पढ़ें- शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में बर्फबारी, केदारनाथ में संचार एवं विद्युत सेवा ठप
वहीं, बीते दिन टिहरी में बर्फबारी के चलते डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को बंद सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश दिए थे. बर्फबारी के चलते धनौल्टी में फंसे पर्यटकों का भी कल ही रेस्क्यू किया गया. उधर, ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
उधर, रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, मद्महेश्वर, चोपता के अलावा शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में जमकर बर्फबारी जारी है. मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में भी दो फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में विद्युत, संचार सेवाएं ठप पड़ गई हैं. वहीं, केदारघाटी में ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.