देहरादून: उत्तराखंड में ठंड बढ़ रही है. जिससे बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.
बता दें कि, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में काफी अधिक इजाफा हुआ है. ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण तापमान में कमी आई है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.
पढ़ें- बिपिन रावत की निधन से 8 दिन पहले की वो आखिरी स्पीच, उत्तराखंड के लोगों से बहुत कुछ कह गए थे
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-