देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकांश स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के अनेक स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जहां बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. आज राजधानी देहरादून के कुछ स्थानों में शाम और रात्रि गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें: रुड़की में पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां, हिरासत में दो लोग
वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-