देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, लेकिन बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
देहरादून मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कुमाऊं मंडल के जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, राजधानी में देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
पढ़ें-उत्तरकाशी कार हादसे में लापता शख्स का शव भागीरथी नदी से बरामद, दूसरा निकालने की कोशिश जारी
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-