देहरादून: उत्तराखंड पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. प्रदेश के कुछ जनपदों में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उधर मौसम विभाग ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने को कहा है. विभाग ने राज्य में पांच दिन का अलर्ट जारी किया है. इन पांच दिनों में भारी बारिश की आशंका है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
पढ़ें- 'दाल-भात खिलाने के लिए बैठक नहीं बुलाई'... जब अफसरों को मंत्री हरक सिंह रावत ने हड़काया
ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहने के आसार हैं.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-