देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहता है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के आठ जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (ORANGE ALERT) जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: ऑरेंज ALERT: पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, कई इलाकों में त्राहिमाम
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.
ऑरेंज अलर्ट यानी मूसलाधार बारिश का अनुमान: चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-