देहरादून: प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले उफान पर है, जबकि भूस्खलन से आवाजाही चुनौती बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही मौसम विभाग ने इन सात जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताया है.
उत्तराखंड में मौसम के तेवर में फिलहाल नरमी नजर आती नहीं दिख रही है, प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं, बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. राजधानी में अधिकत तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.
पढ़ें-मुनस्यारी में बनी कृत्रिम झील से कोई खतरा नहीं, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-