देहरादून: प्रदेश में आज मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें:CM धामी और प्रदेश अध्यक्ष 25 जुलाई से करेंगे जिलों में प्रवास, सुनेंगे समस्याएं
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य जिलों में भी आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
विभिन्न जगहों का तापमान-