देहरादून: प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान अनुसार आज देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही आज देहरादून में मुख्यत: मौसम साफ रहने के लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
विभिन्न जगहों का तापमान-
वहीं. पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार देर को मौसम ने करवट बदली और तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई है. जिससे बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बता दें कि बारिश होने से धनोल्टी, भट्टा क्यारकुली क्षेत्रों के स्थानीय किसानों के चेहरे खिल गये हैं. उनका कहना है कि बारिश का होना बहुत जरूरी है.