देहरादून: प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कहीं जगह अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के कुछ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें:नए CM धामी ने शहीद राज्य आंदोलकारियों को किया नमन, जानिए क्या है ये प्रथा
वहीं, राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही देहरादून समेत अन्य मैदानी इलाकों में आज 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
विभिन्न जगहों का तापमान-