देहरादून: उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून और टिहरी जनपद के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
पढ़ें:देहरादून के सेनेटरी शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ियों ने पाया काबू
हालांकि, देहरादून जनपद के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के कुछ मैदानी इलाकों में आज कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.
वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान-