देहरादून: उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में गर्जन और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बादल फटा, कई घरों में घुसा मलबा
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत मंगलवार को विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद से कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं इसके साथ ही कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.