देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना भी जताई गई है. इस बावत मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश हो सकती है. जबकि, 2800 मीटर से उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ेंः कैलाश भू क्षेत्र को विश्व धरोहर बनाने की कवायद तेज, विदेश मंत्रालय करेगा पैरवी
वहीं, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज से साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है. जबकि, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं 40 से 50 प्रति किमी की रफ्तार झोंकेदार हवाएं चल सकती है. वहीं, आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 16°C के करीब रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान.