देहरादून: मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर बढ़ने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों के अनेक स्थानों, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों व देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ही हिमपात की संभावना जताई है. प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. इससे प्रदेश के मैदानी जनपदों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9° सेल्सियस रहेगा.
उत्तराखंड का तापमान-
मसूरी: उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है. पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे. जिस वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. साथ ही इससे ठंड भी बढ़ गई है. मसूरी में ठंड बढ़ने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि, अगर इसी प्रकार तापमान में गिरावट दर्ज की जाती रही तो मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके साथ ही मसूरी में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई है.
पढ़े: हादसे के बावजूद भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद, बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे मजदूर
बता दें कि, सोमवार को चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में जमकर बर्फबारी हुई. निचले क्षेत्रों में बारिश हुई. ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ पहाड़ी जिलों में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ पड़ सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.