देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में गरज के साथ और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35° सेल्सियल रहेगा और न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियल रहेगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजधानी देहरादून समेत पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और चमोली जनपद के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रदेश में आज कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान